आतंकवाद, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी विषयों पर खूब गहमागहमी हुई
चंबा, ( विनोद ): सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच संसद में संसदीय सत्र के दौरान कैसे नौकझौंक होती है इसका बखूबी आभास चंबा की छात्राओं ने कराया। देश की संसदीय प्रणाली के बारे में छात्राओं का बारीकी से जानकारी देने के उद्देश्य से राजकीय मॉडल कन्या विद्यालय चंबा में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका में स्कूल की छात्राओं ने भूमिका निभाई और विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में आयोजित होने वाले संसदीय सत्र की प्रक्रिया को दर्शाते हुए सत्ता व विपक्ष की भूमिकाओं में छात्राओं ने बेहद प्रभावी ढंग से सवाल-जवाब के दौर को अंजाम दिया।
विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी, कृषि की समस्याओं सहित आतंकवाद को लेकर सत्ता पक्ष पर आरोपों की बौछार की। सत्ता पक्ष की भूमिका निभाते हुए छात्राओं ने एक-एक प्रश्न का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। सत्ता व विपक्ष के बीच कुछ प्रश्नों को लेकर खूब गहमागहमी भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने मोदी की रैली पर यह बड़ी बात कही।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य कुलदीप अरोड़ा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर स्कूल के सभी प्राध्यापक व अध्यापकों सहित स्कूल की छात्राएं मौजूद रही।स्कूल के प्राचार्य राजेश कश्यप ने इस युवा संसद को बेहतरीन ढंग से अंजाम देने पर छात्राओं की सराहना की।
ये भी पढ़ें: किन्नर के घर छापा मारा तो यह देख सब हैरान हुए।