7 मार्च को चंबा की महिलाएं होंगी सम्मानित, DC चंबा बोले ये महिलाएं आवेदन करे

चंबा, ( विनोद ): पहली बार चंबा की महिलाएं इस कार्यक्रम के तहत सम्मानित होने जा रही है। जिला प्रशासन इसके लिए 7 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए उन महिलाओं का चयन किया जाएगा जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की है।

 

 

उपायुक्त डीसी राणा ने समस्त जिला वासियों से आह्वान किया है कि वे प्रतिभाशाली और प्रेरक महिलाओं को पहचानने में मदद करें जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डीसी राणा ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 7 मार्च को किया जा रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें: वन विभाग इस तरह से शिकंजा कसेगा।

 

सम्मान समारोह का हिस्सा बनने के लिए तैयार किए गए लिंक में वांछित जानकारी भरकर [email protected] (डीसी चंबा एट द रेट ऑफ जी मेल डॉट कॉम) पर भेजना होगा। समस्त लोगों से आह्वान करते हुए उपायुक्त ने कहा है कि यह हमारे समुदाय की प्रतिभा दिखाने और महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है। किसी को नामांकित करने के लिए केवल नामांकन फॉर्म भरें और गुरुवार, 2 मार्च 2023 की समय सीमा से पहले जमा करें।

 

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासन में चंबा की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी।

 

नामांकन के लिए लिंक जिला प्रशासन की वेबसाइट hpchamba.nic.in (एचपी चंबा डॉट एनआईसी ) पर भी उपलब्ध करवाया गया है । उन्होंने कहा कि वेबसाइट https://forms.gle/vzjX7aYbWjSPNtcdA पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।

 

ये भी पढ़ें: राजनैतिक समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *