BJP नेता इसलिए डरते है पवन राणा से

राणा ने पार्टी नेताओं के सिर से सत्ता सुख का हैंग ओवर उतारा

चंबा, (विनोद): BJP के हिमाचल संगठन मंत्री पवन राणा से भाजपा नेता क्यों डरते हैं। इस बात का आभास उस समय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हो गया जब बीते दिनों जिला मुख्यालय में आयोजित पार्टी की कार्यशाला में पवन राणा ने अपने संबोधन में चंबा जिला के कुछ भाजपा विधायकों का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में उनकी क्लास लगा दी।

 

पवन राणा के इस कड़े रूख को देखकर जहां कुछ भाजपा विधायक चिंता में पड़ गए हैं तो कुछ के चेहरों पर रौनक छा गई है। सूत्रों के अनुसार कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने कहा कि जो भाजपा नेता कांग्रेस में जाना चाहते हैं वे शौक से भाजपा को छोड़ सकते हैं। ऐसे नेताओं को पार्टी विधिवत रूप से विदा करेगी। हार पहनाने के साथ उन्हें शगुन देकर रवाना करेगी।

 

पवन राणा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कुछ चिंटू बनने की कोशिश में है। इस बात को सुनकर कई भाजपा नेताओं के चेहरों की चमक फीकी पड़ गई। यही नहीं राणा ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला में जो लोग बगैर कॉपी व पैन के हैं वे क्या तमाशा देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के इतने बड़े पदाधिकारी इतनी दूर से कुछ सिखाने व बताने के लिए आए है।

 

पवन राणा की बात सुनते ही कुछ विधायक अपने पास बैठे पार्टी कार्यकर्ता से पैन व कॉपी मांगने लग पड़ें। पवन राणा करीब 3 साल के बाद चंबा आए थे और उनके इस कड़े तेवर ने जहां सत्ता के नशे में चूर कुछ नेताओं के सिर पर चढ़ा सत्ता का हैंगओवर उतारने का काम किया तो साथ ही एक पार्टी नेता की टिकट को लेकर लगभग हरी झंडी दे गए।

 

भाजपा हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर के साथ पवन राणा ने अपने संबोधन में डल्हौजी के पिछले परिणाम को भूल कर इस बार के चुनाव में पूर्व प्रत्याशी को भारी मतों को जीत दिलाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।

पार्टी के इन कद्दावर नेताओं द्वारा कार्यशाला में एक नेता के पक्ष में खुलकर बोलने से उक्त नेता के समर्थकों के चेहरे खिल उठे हैं तो साथ ही कुछ दिनों से डल्हौजी की भाजपा टिकट को लेकर चल रही अटकलों पर भी लगभग विराम लग गया है।