ऐतिहासिक चंबा चौगान में लगा अस्थाई बाजार बंद

24 जुलाई से शुरू हुए मिंजर मेला के लिए लगी थी दुकानें

चंबा, (विनोद): ऐतिहासिक चंबा चौगान में लगा अस्थाई बाजार बुधवार शाम 5 बजे के बाद व्यापारिक गतिविधियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। sdm chamba की माने तो वीरवार को यह चौगान पूरी तरह से खाली करवा लिया जाएगा।

 

ठेकेदार को बुधवार शाम के बाद ही दुकानों को बंद करके उन्हें हटाने के आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि मिंजर मेला के सफल आयोजन के लिए चंबा चौगान 1 भाग से लेकर 4 भाग तक को व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

इन दौरान इन चौगान के भागों में अस्थाई बाजार का निर्माण किया जाता है। इस अस्थाई बाजार में सैकड़ों दुकानें सज जाती है जिसके माध्यम से जिला चंबा के लोग 10 से 15 दिनों तक दिल खोलकर खरीदारी करते है।

 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने इस पूर्व विधायक से मुलाकात की।

 

एक अनुमान के अनुसार इस मिंजर मेला के माध्यम से जिला चंबा में करोड़ों रुपए का व्यापार बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी करते है। इस अस्थाई बाजार की विशेषता यह है कि यहां हर वर्ग के लोग अपनी जरूरत या फिर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप जमकर खरीदारी करते है। यही वजह है कि 10 से 15 दिनों तक लगने वाला यह बाजार चंबा के स्थाई व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित करता है।

 

अबकी बार यह मिंजर मेला 24 जुलाई से शुरू हुआ था जो कि 31 जुलाई तक चला लेकिन चौगान में इस दौरान सजा अस्थाई बाजार 10 जुलाई तक सजा रहा। यानी अबकी बार यह बाजार 18 दिनों तक सजा रहा जिसके चलते लोगों ने खरीदारी करने में कोई कंजूसी नहीं दिखाई।

 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की नियत पर इस कर्मचारी वर्ग ने उठाया सवाल।

 

एसडीएम चंबा अरुण कुमार का कहना है कि चौगान में जितने समय के लिए अस्थाई बाजार लगाने का समय दिया गया था वह अवधि बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हो गई।

यही वजह है कि अब इस अस्थाई बाजार को यहां से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए है और आज रात की चौगान को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है तथा चौगान में प्रवेश करने वाले सभी प्रवेश द्वारों को लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *