विजेताओं का राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन होगा
चंबा, ( रेखा शर्मा ): जिला चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा।
युवा सेवा एवं खेल विभाग इस कार्य को अंजाम देने जा रहा है। इसी के तहत चंबा जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान बारगाह में 4 दिसंबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए 100, 200 तथा 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी तो वहीं 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर रस्सी कूद, कम सुनने वाले खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर दौड़, शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए 50 मीटर सहायक दौड़ व सॉफ्टबॉल फेंकना तथा मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें: चंबा में महिला की इस तरह गई जान।