मिशाल: हिमाचल स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन बनी चंबा की शिवाली

चंबा, (रेखा शर्मा ): यूं तो आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है लेकिन चंबा की एक महिला ने इसे बखूबी कर दिखाया और जिला चंबा का नाम दूसरी बार पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। हम बात कर रहें है प्रदेश के पिछड़े जिला चंबा के सरोल की रहने वाले शिवाली राजपूत की।
दूसरी बार हिमाचल की स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन (Strongest Woman) होने का सम्मान शिवाली ने अपने नाम किया है। 18 से 19 दिसंबर को कांगड़ा जिला के पालमपुर में आयोजित हुई 16वीं वरिष्ठ, कनिष्ठ व उप कनिष्ठ हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 335 किलो उठाकर इस खिताब को अपने नाम किया है।
इससे पहले शिवाली राजपूत ऐसा कारनामा वर्ष 2016 में गोल्ड मेडल हासिल करके कर चुकी है। यूं तो शिवाली कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही इस खेल के प्रति अपनी प्रतिभा का अवलोकन विभिन्न प्रतियोगिताओं को अपने नाम करके कर चुकी थी।
भारोत्तोलन में शिवाली राष्ट्रीय स्तरीय पर खेल चुकी है और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर भी अपना जौहर दिखा कर चंबा जिला का नाम रोशन कर चुकी है। शिवाली की एक चार वर्षीय बेटी है और वह एक जिमखाना भी चलाती है।
उनके पति भूपेंद्र ठाकुर भी वेटलिफ्टर है। शिवाली ने बताया कि इस बार आयोजित हुई इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने जिम में वेटलिफ्टिंग करने वाले 20 लड़के व लड़कियों को लेकर गई थी जिनमें से 3 लड़कियां व 17 लड़के शामिल रहे।

इन प्रशिक्षुओं ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। इसमें शिवाली गोल्ड, नादिया खान गोल्ड,सुनीता गोल्ड, पारस भंडारी गोल्ड, अभिनव गिल गोल्ड, भूपेंद्र ठाकुर सिल्वर, राहुल पटियाल सिल्वर, अक्षय कुमार कांस्य व गगनदीप पठानिया ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।

उन्होंने बताया कि उनके जिम को पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के युवक व युवतियों में बेहद प्रतिभा है बस जरूरत है उनमें निखार लाने की। 
ये भी पढ़ें………..
. जिला चंबा का युवक चिट्टे की खेप के साथ धरा गया।
. जिला चंबा में रात को घर में घुस कर नाबालिग लड़की को अगवा किया।