चंबा,( विनोद ): चंबा में भूकंप का झटका महसूस किया जिस कारण लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई। यह भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि इसे महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। सुबह के समय आए इस भूकंप के झटके ने लोगों को भयभीत करने का काम किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 8 मिनट पर जब लोग अपने घरों में सोए हुए थे तो जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह भूकंप इतना जोरदार था कि सोए हुए लोगों की नींद खुल गई तो साथ ही जो लोग सुबह के समय अपने कार्यों को अंजाम दे रहें थे वे जहां थे वहीं पर जम गए।
ये भी पढ़ें: चंबा में चरस व चिट्टे के साथ एक धरा।
भूकंप तीव्रता की बात करे तो रिक्टर पैमाने पर यह 3 से 4 के बीच रही। इसका केंद्र पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर को माना जा रहा है। सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 8 मिनट पर भूकंप का एक जोरदार झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की समय अवधि की बात करे तो यह महज 2 सेकेंड के लिए महसूस किया गया। इतना जरूर है कि इस भूकंप को सबसे अधिक उन लोगों ने महसूस किया जो कि घरों की दूसरी या तीसरी मंजिल में रहते हैं।
भूकंप की दृष्टि से जिला चंबा बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसे जोन 5 में शामिल किया गया है। जिसका मतलब यह है कि जिला चंबा में कभी भी कोई जोरदार भूकंप तबाही का मंजर पैदा कर सकता है। चंबा में हर वर्ष कई बार भूकंप महसूस किया जाता है। लगभग हर माह जिला चंबा की धरती भूकंप से कांप उठती है।
ये भी पढ़ें: बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची जारी की।
बीते माह की 21 तारीख को भी जिला चंबा में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 के बीच मापी गई थी। 20 मार्च की सुबह आए इस भूकंप के झटके ने एक बार फिर से कुछ देर के लिए चंबा वासियों के दिनों में भय पैदा करने का काम किया। कुछ लोग तो भूकंप को महसूस करते ही अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे से इस बारे में बात करने लगे। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि सोमवार की सुबह आए भूकंप के कारण जिला चंबा में फिलहाल किसी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं मिली है बावजूद इसके लिए के सभी एसडीएम को फील्ड से सूचना प्राप्त करने को कहा है।