×
10:55 am, Thursday, 3 April 2025

Trouble : नगाली पंचायत में तूफान व तेज बारिश का कहर, घर व गौशाला क्षतिग्रस्त

Storm and heavy rain in Nagali Panchayat

Storm and heavy rain in Nagali Panchayat : जिला चंबा की ग्राम पंचायत नगाली में तूफान व तेज बारिश का कहर। पंचायत के दो परिवार प्रभावित हुए। प्रभावितों को फौरी राहत राशि जारी करने की मांग।

बनीखेत, ( रणजीत ) : डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत नगाली में आए तूफान की वजह से एक गौशाला व एक घर की छत उड़ गई। इस वजह से प्रभावित लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। उनकी परेशानी को बढ़ाने में तेज बारिश(heavy rain) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। परिणामस्वरूप उत्तम चंद पुत्र विशंवर दास के परिवार को रात को इस परेशानी से राहत पाने को अपने दूसरे घर का रुख करना पड़ा।

पंचायत प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत जारी करने की मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नगाली में गांव मझधार में रहने वाले जोगिंदर सिंह व उत्तम चंद के लिए उस वक्त विकट स्थिति पैदा हो गई जब रात के समय तेज तूफान ने जोगिंदर की गौशाला की छत उड़ा दी तो उत्तम चंद के पुश्तैनी मकान की छत पूरी तरह से उड़ा दी।

तूफान(storm) की रफ्तार का अंजाम इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर व गौशाला की छत पर लगी टीन की चादरें तिनके की तरह उड़ कर दूर-दूर जा गिरी। कुछ तो बिजली की तारों पर जाकर लटक गई। मूसलाधार बारिश होने से जोगिंदर को जहां अपने माल मवेशी(Cattle) दूसरी जगह ले जाने पड़े तो वहीं उत्तम को अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में शिफ्ट होना पड़ा। प्रधान ग्राम पंचायत निगाली सुभाष शर्मा ने कि यह तूफान व बारिश इतनी जोरदार थी कि हर कोई कुछ समय तक सहमा रहा।

ये भी पढ़े: चंबा का यह कलाकार राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित।

पंचायत की बिजली(Electricity) व्यवस्था भी प्रभावित हुई। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की तारों पर लटकी पड़ी टीन की चादरों को निकाल कर बिजली व्यवस्था को सुचारू किया। उन्होंने कहा कि राहत की बात रही कि किसी प्रकार से कोई जानी नुकसान(Loss) नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : चंबा के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान सील।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Trouble : नगाली पंचायत में तूफान व तेज बारिश का कहर, घर व गौशाला क्षतिग्रस्त

Update Time : 10:15:54 am, Wednesday, 24 July 2024

Storm and heavy rain in Nagali Panchayat : जिला चंबा की ग्राम पंचायत नगाली में तूफान व तेज बारिश का कहर। पंचायत के दो परिवार प्रभावित हुए। प्रभावितों को फौरी राहत राशि जारी करने की मांग।

बनीखेत, ( रणजीत ) : डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत नगाली में आए तूफान की वजह से एक गौशाला व एक घर की छत उड़ गई। इस वजह से प्रभावित लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। उनकी परेशानी को बढ़ाने में तेज बारिश(heavy rain) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। परिणामस्वरूप उत्तम चंद पुत्र विशंवर दास के परिवार को रात को इस परेशानी से राहत पाने को अपने दूसरे घर का रुख करना पड़ा।

पंचायत प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत जारी करने की मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नगाली में गांव मझधार में रहने वाले जोगिंदर सिंह व उत्तम चंद के लिए उस वक्त विकट स्थिति पैदा हो गई जब रात के समय तेज तूफान ने जोगिंदर की गौशाला की छत उड़ा दी तो उत्तम चंद के पुश्तैनी मकान की छत पूरी तरह से उड़ा दी।

तूफान(storm) की रफ्तार का अंजाम इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर व गौशाला की छत पर लगी टीन की चादरें तिनके की तरह उड़ कर दूर-दूर जा गिरी। कुछ तो बिजली की तारों पर जाकर लटक गई। मूसलाधार बारिश होने से जोगिंदर को जहां अपने माल मवेशी(Cattle) दूसरी जगह ले जाने पड़े तो वहीं उत्तम को अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में शिफ्ट होना पड़ा। प्रधान ग्राम पंचायत निगाली सुभाष शर्मा ने कि यह तूफान व बारिश इतनी जोरदार थी कि हर कोई कुछ समय तक सहमा रहा।

ये भी पढ़े: चंबा का यह कलाकार राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित।

पंचायत की बिजली(Electricity) व्यवस्था भी प्रभावित हुई। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की तारों पर लटकी पड़ी टीन की चादरों को निकाल कर बिजली व्यवस्था को सुचारू किया। उन्होंने कहा कि राहत की बात रही कि किसी प्रकार से कोई जानी नुकसान(Loss) नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : चंबा के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान सील।