15 को राज्यस्तरीय himachal दिवस चंबा में

cm जयराम ठाकुर जिला चंबा के 3 दिवसीय दौरे पर

चंबा, (विनोद): इस बार राज्यस्तरीय himachal दिवस जिला चंबा में ऐतिहासिक चंबा चौगान में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अप्रैल को चंबा चौगान में सलामी लंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जिला चंबा के दौरे पर आ रहे है।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री जिला चंबा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहें है जिसमें चंबा व डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्रों के माध्यम से जिला चंबा को विकास के कई नए तोहफे मिल सकते हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के माध्यम से कई विकास कार्यों का उद्घाटन कर उन्हें जनता को सुपुर्द करेंगे।
यूं तो अभी तक अधिकारिक तौर पर 15 अप्रैल के राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के चंबा में आयोजित होने की घोषणा की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री 14 को जिला चंबा के दौरे पर पधारेंगे और इस दौरे के दौरान वह चंबा को कई विकास के तोहफे देंगे।
cm 15 अप्रैल की शाम को डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र का रुख करेंगे। डल्हौजी में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन वह डल्हौजी को विकास के तोहफे देंगे और इसी रोज वह वापिस लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए जिला चंबा के भाजपा विधायकों व नेताओं ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है तो साथ ही जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चंबा आगमन व हिमाचल दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंजाम देने में जुट गया है।

covid काल के बाद मुख्यमंत्री पहली बार जिला चंबा के दौरे पर आ रहें है। ऐसे में जिला चंबा के भाजपा विधायक व नेता गण इस दौरे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तो साथ ही इस दौरे को चुनावी दौरे के रूप में भी देखा जा रहा है। जयराम ठाकुर का जिला चंबा का यह दौरा भाजपा नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *