एसपीओ स्थाई नीति की मांग करेगा,जल्द सीएम से मिलेगा संगठन

एसपीओ ने स्थाई नीति की मांग को लेकर बैठक कर जल्द सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात करने का निर्णय लिया। संघ का कहना है कि वर्षों से चली आ रही उनकी मांग  के पूरा होने की उम्मीद है। वीरवार को एसपीओ वैल्फेयर संघ ने कोटी में बैठक कर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया।

सलूणी, ( दिनेश ): बीते 25 वर्षों से जिला चंबा के सीमांत क्षेत्र में तैनात एसपीओ वर्ग के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग को लेकर जल्द ही एसपीओ वेलफेयर एसोसिएशन जिला चंबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेण सिंह ने बुधवार को कोटी के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में यह बात कही।

 

बैठक से पूर्व पुरानी कार्यकारिणी भंग करके नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया। चुनावी प्रक्रिया में पुलिस थाना किहार, तीसा व खैरी के सभी एसपीओ शामिल रहे। नई कार्यकारिणी का जिम्मा नरेण सिंह को बतौर अध्यक्ष सौंपा गया तो उपप्रधान देसो तथा सचिव कमलेश कुमार को चुना गया।

 

नरेण सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि बीते 25 वर्षों से जिला चंबा का एसपीओ पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिला चंबा की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है लेकिन अफसोस है कि इस वर्ग के लिए कोई स्थाई नीति नहीं बनाई गई है।

 

ये भी पढ़ें : SC-ST वर्ग के साथ ऐसे हो रहा छलावा।

 

ऐसे में यह वर्ग जल्द ही स्थानीय नेताओं के साथ संपर्क करके जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग को पूरा करने का आग्रह करेगा। बैठक में सतीश कुमार, शौकत भट्ट, सुभाष कुमार, राजेश कुमार, तेज सिंह, संजय कुमार,संसार चंद, देसराज,टेक चंद, हंसराज, धर्मेंद्र कुमार, जान मुहम्मद, भाग सिंह, व्यास देव, अली मुहम्मद, मजीद मुहम्मद, फारूक मोहम्मद व धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : चंबा की बेटी ने यह कमाल कर दिखाया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *