SPO की शिकायत के आधार पर दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज
सलूणी, 10 अगस्त (धर्मेंद्र सूर्या): सलूणी उपमंडल में तैनात एक SPO पर दो भाईयों ने जानलेवा हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब रहें शिकायतकर्ता ने खुद पर हुए हमले के बारे में पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसके लिए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने की है।
जानकारी के अनुसार सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले सकोटी में SPO के पद पर कार्यरत सुखलाल निवासी दिवाला ग्राम पंचायत भजौत्रा 8 अगस्त को किसी कार्य के चलते रात करीब 9 बजे दिलावा गांव के पास पहुंचा तो बीच रास्ते में दो लोगों ने उसे घेर लिया।
इससे पहले की SPO सुखलाल कुछ समझ पाता आरोपियों ने तेजधार हथियार के साथ उस पर हमला कर दिया। इस घटना में सुखलाल के सिर, टांगों सहित शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोटें आई। हमले से लहूलुहान सुखलाल मौके से खुद को किसी तरह से बचाकर भागने में सफल रहा।
इस बारे में उसने स्थानीय पुलिस चौकी में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर घायल सुखलाल का मेडिकल करवाया। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी यशपाल पुत्र चेतराम व उसके भाई प्रीतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर घायल SPO को सोमवार उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करने वाले अध्यापकों की पुलिस में शिकायत।