दामाद ने सुसर को मौत के घाट उतारा
जिला चंबा में घटी यह अपराधिक घटना
चंबा, (विनोद): जिला चंबा में एक दामाद ने सुसर को मौत के घाट उतारा जिसके चलते पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी व आरोपी के भाई के ब्यान सहित फोरेसिंक रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार मामला जिला चंबा में पुलिस थाना किहार के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत भांदल से जुड़ा हुआ है। आरोपी की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में ब्यान दर्ज करवाया है कि उसका पति हिंद कुमार पुत्र भानो निवासी गांव भेंट पंचायत भांदल अक्सर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करता है। इस वजह से उसके अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं है। हाल ही में भी उसके पति ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया जिसके चलते उसने जम्मू में रहने वाले माता-पिता को फोन करके पूरे मामले बारे बताया।
27 मार्च की रात करीब 8 बजे उसके पिता, भाई व चाचा उसे मायके ले जाने के लिए उसके घर आए। वहां उसके पति ने उसके मायके वालों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जिस वजह से हर कोई अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग खड़ा हुआ। इस घटना बारे पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और जब पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी तो महिला ने अपने पिता व पति के गायब होने की बात कही।
अगले ही रोज पुलिस को सियुल नदी में एक शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान लक्ष्मण सिंह उर्फ टिंडू के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका के बीच जांच शुरू की तो आरोपी के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने उसे बताया था कि उसने अपने ससुर को ढांग से नीचे गिरा कर मौत के घाट उतार दिया है और अब वह भाग रहा है।
पुलिस जब आरोपी की तलाश में जुटी तो वह अपने घर व गांव से गायब था। आरोपी ने पकड़े जाने के डर से अपना मोबाईल बंद कर दिया था। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों को गठन किया और पूरी रात उसे दबौचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापे मारे।

पुलिस को अगली सुबह करीब चार बजे उस समय सफलता मिली जब आरोपी भागने की फिराक में था। पुलिस ने मृतक की बेटी व आरोपी के भाई का ब्यान दर्ज किए तो साथ ही फोरेसिंक रिपोर्ट सहित मौके पर मिले सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत का मामला दर्ज किया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
Tag :