भरमौर सहित जिला के अन्य ऊंचों क्षेत्रों में ही हिमपात हुआ
चंबा, ( विनोद ): कड़ाके की ठंड व बर्फबारी से पांगी घाटी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला चंबा की इस जनजातीय घाटी में बस सेवा थमी। इस वजह से पांगी वासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान आवाजाही करने में दिक्कत पेश आ रही है।
बुधवार की बात करे तो सुबह ही पांगी में बर्फबारी शुरू हो गई। दिन भर कर रूक-रूक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा। इस वजह से समूची घाटी के तापमान का पारा शुन्य से नीचे चला गया है। यहां के ऊंचे पहाड़ों पर मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है। घाटी मुख्यालय किलाड़ में भी हल्की बर्फबारी होती रही।
जिला चंबा के जनजातीय भरमौर की बात करे तो उसके कुगती, नयाग्रा, बढ़ग्रा व इलाके वाली माता में बर्फबारी होने का समाचार है। तापमान का पारा लुढ़कने के चलते समूची भरमौर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ की बात करें तो यहां के बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही चहलकदमी करते हुए देखे गए जिस कारण बाजारों की रौनक फीकी रही।
ये भी पढ़ें: डल्हौजी विस किस वजह से मेक्सिकों बनने की राह पर ?
पांगी वैली की हिमाचल पथ परिवहन निगम बस सेवा मौसम के इस मिजाज के कारण प्रभावित हुई है। सड़कों पर फिसलन होने की वजह से हादसों का खतरा बना है। इस वजह से एचआरटीसी की पांगी बस सेवा पर ब्रेक लग गई है। उधर पांगी वासियों का कहना है कि इस बार के सर्दी के मौसम में घाटी में बर्फबारी बेहद कम हुई है जिसका असर यहां की नकदी फसलों पर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 13 जनवरी किसके लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा?
जिला के गैर जनजातीय ऊंचाई वाले क्षेत्रों की बात करें तो उपमंडल सलूणी व उपमंडल चुराह सहित चंबा उपमंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात हुआ है। चुराह उपमंडल की टेपा, देवीकोठी, बैरागढ़, मंगली, सनवाल, चांजू,भराड़ा तो सलूणी उपमंडल के लगेरा, गढ़माता में सुबह से ही हल्की बर्फबारी शुरू है।