चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चंबा में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ चंबा में नारेबाजी हुई। भाजपा नेता जयसिंह ने उपमुख्यमंत्री के चंबा आगमन पर मुर्दाबाद के नारे लगाए व काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश पूर्व भाजपा सचिव जयसिंह ने इसे अंजाम दिया।
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने के लिए चंबा पधारे। जैसे ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का काफिला चंबा नगर में प्रवेश करने लगा तो चंबा-भरमौर-पठानकोट चौक जुलाहकड़ी पर भाजपा नेता जय सिंह ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने तुरंत जयसिंह को रोकने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जय सिंह अपने मंसूबों को अंजाम देने में पूरी तरह से सफल रहे।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा को लेकर नया निर्णय।
भाजपा नेता जयसिंह का कहना था कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ यह रोष प्रदर्शन इसलिए किया है क्योंकि हिमाचल की सरकार जिला चंबा के साथ सौतेला रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बरसात के मौसम में जिला चंबा में भारी नुक्सान हुआ है। सड़कों की हालत खस्ता हो गई है तो जिला के किसानों-बागवानों को भारी नुक्सान हुआ है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा के आरोप में एक व्यक्ति धरा।
यही नहीं बारिश के कारण लोगों के घरों को नुक्सान पहुंचा तो कृषि योग्य भूमि बह गई लेकिन अफसोस की बात है कि जिला चंबा में भारी बरसात से नुक्सान पहुंचा लेकिन अफसोस की बात है कि हिमाचल सरकार ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। यही वजह है कि हिमाचल सरकार द्वारा जिला चंबा की जनता के साथ अपनाए जा रहें इस सौतेले रुख की पोल खोलने के लिए उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।