Tourist Place Dalhousie : डल्हौजी में चौकाने वाली घटना: होटल में व्यक्ति की मौत

tourist destination Dalhousie

tourist destination Dalhousie : हिमाचल के जिला चंबा के पर्यटन स्थल डल्हौजी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक मृत अवस्था में होटल के कमरे में मिला। होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

बनीखेत, ( रणजीत ): डल्हौजी का यह होटल एक बार फिर सुर्खियों में बना है। वजह इस होटल में एक और मौत होना है। यह घटना बुधवार को उस वक्त सामने आई जब होटल प्रबंधन(hotel management) ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने होटल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

डेढ़ वर्ष से था कार्यरत

मामले की पुष्टि एसडीपीओ डलहौजी(SDPO Dalhousie Hemant Thakur) हेमंत ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डल्हौजी के एक होटल का कर्मचारी कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि यह युवक डेढ़ वर्ष से होटल का कर्मचारी था। मंगलवार रात को अपने काम को अंजाम देने के बाद कमरे में सोने को गया। 

सिविल अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया

बुधवार की सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्टाफ के अन्य कर्मचारी ने उसके कमरे का रुख किया। कमरे के भीतर जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ा था। इस बारे में पुलिस थाना डलहौजी को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच(investigation) प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ।

मृतक की पहचान
मृत होटल कर्मी की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी गांव गुआनी( खजियार) जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ करने के साथ होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा(cctv camera) फुटेज खंगालने में जुटी है। यही नहीं पुलिस का मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता लगने के साथ ही अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा मिलेगी।

ये भी पढ़ें : चंबा पुलिस ने चरस आरोप में युवक धरा।

गौरतलब है कि इस होटल में कुछ माह पहले भी एक होटल स्टाफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(death under suspicious circumstances) होने का मामला सामने आया था। उस दौरान जब पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी चाही तो होटल के कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े होने की वजह से होटल प्रबंधन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगे थे।