×
5:24 pm, Thursday, 3 April 2025

जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड,अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज,कई गांव अंधेरे में डूबे

पांगी में बर्फबारी के बाद का दृश्य

Pangi Valley update : जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। घाटी में अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज हो चुकी है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए। घाटी के 15 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है जिस वजह से कई गांव अंधेरे में डूबे।

चंबा,( विनोद ): हिमपात होने से लोगों को राहत भले मिली हो लेकिन हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी का जनजीवन फिर से प्रभावित हुआ है। घाटी मुख्यालय किलाड़ में बुधवार शाम तक आधा फुट तो घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में 1 फुट बर्फ दर्ज की जा चुकी है। हिमपात के कारण पांगी घाटी में वाहनों की रफ्तार थम गई है।
Pangi Valley update
पांगी घाटी

लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कत पेश आई। बर्फबारी की वजह से पांगी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। घाटी के 15 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए हैं। पांगी के पंचायत रेई, थांथल, सौर, कुमार, परमार व प्रेग्रा की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली गुल होने के चलते इन पंचायतों के दायरे में आने वाले गांव वालों को अगले कुछ दिनों तक सर्द रातें अंधेरे में काटनी पड़ सकती है।

विद्युत बोर्ड सर्किल डलहौजी के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद जिला चंबा में बारिश बर्फबारी शुरू होने की वजह से बुधवार सुबह तक करीब 150 बिजली के ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे जिसके चलते सैकड़ों गांव की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी लेकिन बुधवार शाम तक 135 बंद पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को फिर से सुचारू बना दिया गया है। 
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फ का सूखा समाप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड ने सर्दियों का मौसम आने से पहले ही सभी प्रकार की व्यवस्था कर ली थी और जिला चंबा के बर्फ वाले क्षेत्रों में बिजली के खंभे, कंडक्टर व ट्रांसफार्मर सहित अन्य जरूरी सामान समय रहते पहुंचा दिया जिसके चलते जब भी संबंधित क्षेत्रों में किन्हीं कारणों के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो वहां तुरंत प्रभावी कदम उठाकर उसे पुन बहाल कर दिया जाएगा। 

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड,अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज,कई गांव अंधेरे में डूबे

Update Time : 08:08:39 pm, Wednesday, 31 January 2024

Pangi Valley update : जिला चंबा की पांगी घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। घाटी में अब तक आधा से 1 फीट बर्फ दर्ज हो चुकी है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए। घाटी के 15 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है जिस वजह से कई गांव अंधेरे में डूबे।

चंबा,( विनोद ): हिमपात होने से लोगों को राहत भले मिली हो लेकिन हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी का जनजीवन फिर से प्रभावित हुआ है। घाटी मुख्यालय किलाड़ में बुधवार शाम तक आधा फुट तो घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में 1 फुट बर्फ दर्ज की जा चुकी है। हिमपात के कारण पांगी घाटी में वाहनों की रफ्तार थम गई है।
Pangi Valley update
पांगी घाटी

लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कत पेश आई। बर्फबारी की वजह से पांगी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। घाटी के 15 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए हैं। पांगी के पंचायत रेई, थांथल, सौर, कुमार, परमार व प्रेग्रा की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली गुल होने के चलते इन पंचायतों के दायरे में आने वाले गांव वालों को अगले कुछ दिनों तक सर्द रातें अंधेरे में काटनी पड़ सकती है।

विद्युत बोर्ड सर्किल डलहौजी के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद जिला चंबा में बारिश बर्फबारी शुरू होने की वजह से बुधवार सुबह तक करीब 150 बिजली के ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे जिसके चलते सैकड़ों गांव की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी लेकिन बुधवार शाम तक 135 बंद पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को फिर से सुचारू बना दिया गया है। 
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फ का सूखा समाप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड ने सर्दियों का मौसम आने से पहले ही सभी प्रकार की व्यवस्था कर ली थी और जिला चंबा के बर्फ वाले क्षेत्रों में बिजली के खंभे, कंडक्टर व ट्रांसफार्मर सहित अन्य जरूरी सामान समय रहते पहुंचा दिया जिसके चलते जब भी संबंधित क्षेत्रों में किन्हीं कारणों के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो वहां तुरंत प्रभावी कदम उठाकर उसे पुन बहाल कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इतने हिम तेंदुए पाए गए।