जिला चंबा के युवाओं को चंडीगढ़ व हिमाचल में हैंडसम सैलरी की नौकरी का मौका

security guards Recruitment in Chamba

security guards Recruitment in Chamba : जिला चंबा के युवाओं को चंडीगढ़ व हिमाचल में हैंडसम सैलरी की नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को हिमाचल व चंडीगढ़ में हैंडसम सैलरी के साथ नौकरी करने का मौका मिलने जा रहा है। वीरवार यानी 21 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू में कैंपस इंटरव्यू को अंजाम दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि हिमाचल के जिला बिलासपुर की एक निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करने जा रही है।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हिमाचल के विभिन्न जिलों व केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में नौकरी करने का जिला चंबा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 10 या इससे अधिक कक्षा पास किए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं तो साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 19 वर्ष से कम व 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के इच्छुक आवेदक की लंबाई 168 व वजन 55 से 95 किलो के बीच होना चाहिए।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया जिला चंबा के दो स्थानों प आयोजित होगी। 21 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू व 27 नवंबर को जनजातीय पांगी घाटी के रोजगार कार्यालय में यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : भरमौर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।

उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होंगे उन्हें एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और वेतनमान 15 से 16 हजार रुपए के बीच रहेगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा अन्य लाभ भी मुहैया कराए जाएंगे। इस कैंपस इंटरव्यू में वहीं आवेदक शामिल हो सकेगा जिसने विभाग की वेबसाइट में जाकर अपना पंजीकरण करवाया होगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की महिलाएं अब इस तरह करेंगी काम।

इसलिए बेहतर है कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले इच्छुक ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर ही रोजगार कार्यालय में अपने जरुरी दस्तावेजों सहित पधारे।