Second chance to Chamba : हिमाचल की राजनीति में हमेशा जिला चंबा को कम आंका गया। शायद यही वजह रही कि लोकसभा व राज्य सभा में जिला चंबा को पूर्व में महज 62 वर्ष पूर्व एक मौका मिला था, लेकिन अब परिस्थितियां बदलती नजर आने लगी है। राज्यसभा के बाद अब जिला चंबा को आम चुनाव(General election) में भी मौका मिलने जा रहा है।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल की राजनैतिक परिस्थितियों इस कदर करवट बदल रही है कि जिला चंबा को उसका वाजिब हक मिलने की उम्मीद(Hope) जगी है। सूत्रों की मानें तो अबकी बार लोकसभा चुनाव 2024 में जिला चंबा की पूर्व मंत्री आशा कुमारी(Asha kumari) को कांग्रेस पार्टी कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट(Kangra-Chamba parliamentary seat) से प्रत्याशी बनाने का मन बना चुकी है।
बस महज इस नाम की घोषणा होनी बाकी है। पुख्ता जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री आशा कुमारी भी पार्टी(party) आदेश पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि हिमाचल(himachal) के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से अगर भाजपा(BJP) को कड़ी टक्कर देनी है तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी से बेहतर दूसरा विकल्प उसके पास नहीं नहीं है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा को 1962 में यह मौका मिला था, कर दिखाया।
कांग्रेस की चुनावी रणनीति इस बात की तरफ इशारा करती है कि वह जिला चंबा की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए 62 वर्ष के बाद दोबारा जिला चंबा से कांग्रेस(Congress) पार्टी का लोकसभा प्रत्याशी देने जा रही है। आशा कुमारी में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर उतरने का पूरा दमखम है और इससे पूर्व जिला चंबा को 1962 में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने ही लोकसभा टिकट(lok sabha ticket) जिला चंबा के लाला चतर सिंह को दिया था जिसमें जीत दर्ज हुई थी।
ये भी पढ़ें : जिला से पहली बार राज्यसभा में कोई गया, हर्ष महाजन ने शपथ खाई।
राजनीति की जानकार(political expert) मानते हैं कि जिस तरह से आशा कुमारी बीते कुछ दिनों से अपनी सक्रियता दिखा रही है उससे यह साफ पता चलता है कि आशा कुमारी ने खुद को लोकसभा चुनाव के लिए मानसिक रूप से तैयार कर लिया है। आशा कुमारी के पास लम्बा राजनैतिक अनुभव(Experience) है तो साथ ही वह हिमाचल की राजनीति(politics of himachal) का एक जाना-माना नाम है। इन तमाम बातों को ध्यान में रख कांग्रेस पार्टी इस बार आशा कुमारी के रूप में भाजपा का कांगड़ा संसदीय सीट से मात देने का मन बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले जिला चंबा के नेता छुट्टी के मूड में।