झुलसे पति ने दम तोड़ा

पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

चंबा, ( विनोद ): पत्नी द्वारा पेट्रोल छिड़कने की वजह से झुलसे पति ने दम तोड़ा। पुलिस ने अब इस मामले को हत्या की धारा के तहत दर्ज कर लिया है। वीरवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की।
गौरतलब है कि इसी माह की 4 तारीख को जिला चंबा के चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत खजुआ के गांव गोहटा के रहने वाले चैन लाल की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि चैन लाल की पत्नी ने गुस्से में आकर घर में मौजूद पैट्रोल को अपने पति पर फेंक कर आग लगा दी।
इस घटना में चैन लाल करीब 35 प्रतिशत झुलस गया। चैन लाल को सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। चंबा से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चैन लाल को उसका परिवार उपचार के लिए अमृतसर ले गया था जहां उसने बीते बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस थाना तीसा को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो उसने चैन लाल के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आईपीसी की धारा 307 के दर्ज इस मामले की धारा में बदलाव करते हुए अब इस मामले को आईपीसी की धारा 302 यानी हत्या के तहत दर्ज कर लिया है।

लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी का इस तरह को दुखद व गंभीर परिणाम सामने आएगा। ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। इस घटनाक्रम के बाद लोग यह भी कहने को मजबूर हुए है कि सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने के बाद इस रिश्ते का यह अंत होगा किसी ने नहीं सोचा था। बताया जाता है कि चैन लाल के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा बच्चा अभी महज 1 वर्ष का है।
ये भी पढ़ें……
. पत्नी ने पति पर पैट्रोल फैंक कर आग लगा दी।
. युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *