×
5:45 am, Friday, 4 April 2025

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

सलूणी में सरकार गांव के द्वार में एक व्यक्ति अपनी समस्या बताता हुआ

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया।

सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए।

भाजपा विधायक मौजूद रहे
कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। कार्यक्रम में डल्हौजी के भाजपा विधायक(BJP MLA) डी.एस.ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
salooni news
विधानसभा अध्यक्ष प्रदर्शनी देखते, एक बच्चे को दवाई पिलाते व कार्यक्रम में मौजूद लोग
152 का स्वास्थ्य जांचा, 6 भूमि इंतकाल व 48 प्रमाण पत्र बने

कार्यक्रम में राजस्व विभाग(revenue Department) द्वारा इस मौके पर 6 भूमि के इंतकाल किए गए तथा 48 प्रमाण पत्र  भी जारी किए। मेगा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 62 विभिन्न प्रकार के निशुल्क टेस्ट व दवाइयों का वितरण तथा 50 अपंगता प्रमाण पत्र जारी किए। आयुष विभाग द्वारा भी 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 21 लोगों के खून की जांच करने के साथ दवाइयां(medicines) वितरित की गई। 13 लोगों के आधार कार्ड(Aadhar card) तथा 4 आयुष्मान(Ayushman) तथा 5 आभा कार्ड(abha card) बनाये गए।

ये भी पढ़ें: चंबा के स्वादिष्ट व्यंजन यहां मिलेंगे।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, लोनिवि सर्कल डल्हौजी अधीक्षण अभियंता डी.एस.पठानिया, जल शक्ति सर्कल चंबा के अधीक्षण अभियंता राजेश माेगरा, विद्युत सर्कल डल्हौजी अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, एसडीम सलूणी नवीन कुमार शर्मा, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  कमल ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल सलूणी देसराज भाटिया व अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल सलूणी कुमुद उपाध्याय व खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: समलेऊ स्कूल में आयोजित इस शिविर का 161 लोेगों ने लाभ लिया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

Update Time : 12:54:02 am, Thursday, 25 January 2024

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया।

सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए।

भाजपा विधायक मौजूद रहे
कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। कार्यक्रम में डल्हौजी के भाजपा विधायक(BJP MLA) डी.एस.ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
salooni news
विधानसभा अध्यक्ष प्रदर्शनी देखते, एक बच्चे को दवाई पिलाते व कार्यक्रम में मौजूद लोग
152 का स्वास्थ्य जांचा, 6 भूमि इंतकाल व 48 प्रमाण पत्र बने

कार्यक्रम में राजस्व विभाग(revenue Department) द्वारा इस मौके पर 6 भूमि के इंतकाल किए गए तथा 48 प्रमाण पत्र  भी जारी किए। मेगा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 152 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 62 विभिन्न प्रकार के निशुल्क टेस्ट व दवाइयों का वितरण तथा 50 अपंगता प्रमाण पत्र जारी किए। आयुष विभाग द्वारा भी 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 21 लोगों के खून की जांच करने के साथ दवाइयां(medicines) वितरित की गई। 13 लोगों के आधार कार्ड(Aadhar card) तथा 4 आयुष्मान(Ayushman) तथा 5 आभा कार्ड(abha card) बनाये गए।

ये भी पढ़ें: चंबा के स्वादिष्ट व्यंजन यहां मिलेंगे।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, लोनिवि सर्कल डल्हौजी अधीक्षण अभियंता डी.एस.पठानिया, जल शक्ति सर्कल चंबा के अधीक्षण अभियंता राजेश माेगरा, विद्युत सर्कल डल्हौजी अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, एसडीम सलूणी नवीन कुमार शर्मा, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी  कमल ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पवन ठाकुर अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल सलूणी देसराज भाटिया व अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल सलूणी कुमुद उपाध्याय व खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: समलेऊ स्कूल में आयोजित इस शिविर का 161 लोेगों ने लाभ लिया।