सलूणी स्कूल में एनएसएस शिविर संपन्न होने के मौके पर स्कूल के एनएसएस वालंटियरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर जमकर नाचे स्वयं सेवी।
सलूणी, ( दिनेश ): राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय सलूणी का 7 दिवसीय एनएसएस शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रवक्ता अर्थशास्त्र थान सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। स्कूल के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार प्रवक्ता कॉमर्स ने इस दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का लेखा जोखा पेश किया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में बच्चों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान को अंजाम देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ उसके महत्व बारे बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने मुख्यातिथि का स्कूल के तरफ से स्वागत किया तथा एनएसएस के स्वयं सेवियों सहित प्रभारी के कार्य की सराहना की।
ये भी पढ़ें: चंबा में इस वर्ग के लिए शिविर आयोजित होगा।
इस मौके पर स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने सांस्क़ृतिक प्रस्तुति दी जिसमे चुराही नाटी, सिरमौरी नाटी, चंब्याली नाटी के साथ पहाड़ी व पंजाबी गानों पर कार्यक्रम पेश कर सराहना पाई। मुख्य अतिथि थान सिंह ने बच्चों की सांस्क़ृतिक प्रस्तुति से खुश होकर 11000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी।
ये भी पढ़ें: सांसद प्रतिभा सिंह का पांगी प्रेम, लाखों का एमपी फंड दिया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन जयदेव ने किया। इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य दौलत राम व अध्यापक तुलाराम, राजकुमार, दूनी चंद, दिलीप कुमार, हिंगराज,संजय कुमार, सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, योग राज,सलमा, पिंकी, जयदेव, कंचन सुमन, सुदर्शना, पोषवन्ति मौजूद रहे।