Salooni PWD in Action: लोनिवि सलूणी दो सड़कों पर तारकोल बिछाने जुटा

salooni PWD in Action

Salooni PWD in Action : सलूणी की खस्ता हालत सड़क की दशा सुधारने में लोनिवि जुट गया है। PWD इन दिनों दो सड़कों पर तारकोल बिछाने में जुटा हुआ है। विभाग के इस काम से लोगों ने राहत की सांस ली।

सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल लोक निर्माण मंडल सलूणी इन दिनों अपने दायरे आने वाले खस्ता हालत सड़कों की सुध लेने में जुटा हुआ है। वर्तमान में विभाग चकौली-लड़ेर सड़क व कुठेड-कंधवारा सड़क पर तारकोल बिछाने में जुटा हुआ है। इन कार्यों के पूरा होने पर संबंधित क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी बल्कि इन सड़कों पर पूर्व में बिछाई गई तारकोल उखड़ने की वजह से पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों को हिचकौले जाने की मजबूरी से राहत मिल जाएगी।

salooni PWD in Action : Improving 2 Poor road condition news

 इन दोनों कार्यों पर विभाग लाखों रुपए खर्च कर रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY) के तहत बनी चकोली-लड़ेर सड़क केे 20 किलोमीटर से उखड़ चुकी चारकोल को बिछाने में जुटा हुआ है। पांच वर्ष के बाद इस सड़क पर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा कुठेड़-कंधवारा सड़क का 12.1 किलोमीटर सड़क भाग पर चारकोल बिछाने का काम इन दिनों युद्ध स्तर पर चला हुआ है। 

salooni PWD in Action में आने से लंबे समय इन सड़कों की खस्ता हालात की वजह से लोगों को यहां से गुजरते समय भारी दिक्कत पेश आती थी। वाहनों को नुक्सान पहुंच रहा था तो कई बार सड़कों की खस्ता हालत सड़क हादसों की वजह बनती है। इस स्थिति के बीच इन सड़कों की रिसर्फेसिंग के चलते बिछाई जा रही चारकोल के कार्य से लोगों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें : वर्षों की मांग अब पूरी होने की उम्मीद।

क्या कहते है अधिशासी अभियंता सलूणी

salooni PWD के अधिशासी अभियंता कुमुद उपाध्याय का कहना है कि पूर्व में इन सड़कों पर बिछाई गई तारकोल की समय अवधि पूरी होने के साथ जगह-जगह से यह उखड़ चुकी थी जिस वजह से इन दोनों सड़कों की रिसर्फेसिंग की जा रही है। जो ठेकेदार इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं वे अगले 5 वर्ष तक इस सड़क का रखरखाव करेंगे। पांच वर्ष के भीतर अगर किन्हीं कारणों से चारकोल उखड़ जाती है तो उसकी मरम्मत ठेकेदार अपने स्तर पर करेगा। 

ये भी पढ़ें : टोयलेट सीट पर टैक्स लगाया सरकार ने।