Salooni mid day meal : CITU चंबा में मिड-डे मील वर्कर के पक्ष में हड़ताल करेगी। 16 फरवरी को वामपंथी दलों द्वारा देशव्यापी हड़ताल की जाएगी जिसे जिला चंबा में सफल बनाने को लेकर सीटू बैठक कर रही है।
सलूणी, (दिनेश ): शनिवार को जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में सीटू(Centre of Indian Trade Unions) ने मिड-डे मील(mid day meal) कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक की अध्यक्षता जिला सीटू अध्यक्ष नरेंद्र व यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रही।
यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश ने बताया कि पूरे जिला में बैठकों का दौर चला हुआ है ताकि जिला चंबा में इस हड़ताल को पूरी सफलता के साथ अंजाम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल करने की आवश्यकता इसलिए आन पड़ी है क्योंकि मिड डे मील वर्कर कई वर्षों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार इनके मुद्दों पर खामोश है।
केंद्र सरकार लगातार बजट में कटौती कर रही है। देश में कई जगह पर मिड डे मील को एनजीओ प्राइवेट कंपनियों के हवाले कर दिया है। आज मिड डे मील वर्कर के सामने अपनी नौकरी को बचाने का प्रश्न खड़ा हो गया है। मिड डे मील वर्कर पर 25 बच्चों की शर्त को थोपा गया है। जिसके परिणाम स्वरूप 15 वर्षों से काम करने वाला व्यक्ति भी स्कूल से निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कर्मचारियों में खुशी का माहौल।
mid day meal की मुख्य मांगें
मिड डे मील वर्कर(MDM) को वर्ष में महज 10 महीने का मानदेय मिलता है। हिमाचल हाईकोर्ट ने इस वर्ग के पक्ष में आदेश सुनाया लेकिन अफसोस है कि अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है। यह वर्ग लंबे समय से 4000 की बजाए 26 हजार रुपए प्रति माह वेतन देने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट की बैठक में कई फैसले हुए।
हड़ताल का नोटिस दिया : CITU
सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा मिड डे मील वर्कर यूनियन ने पूरे देश में आह्वान किया है कि इस हड़ताल को पूरे देश में करेंगे। जिसके संबंध में शिक्षा निदेशालय में हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है। मिड डे मील वर्कर पूरे जिले में हर वर्कर तक जा रही है और 16 तारीख को चंबा में बड़ी संख्या में वर्कर रैली करेंगे। बैठक में जगदीश, नेहा, कौशल्या, व्यासदेव, माया, पानो, माला देवी, अंजू देवी, भावना, इच्छो देवी, चीनो देवी, नीलम, महेंद्र, बालो, पुष्पा, चंबी देवी आदि शामिल रही।