सलूणी SDM ने सेल्फी प्वाइंट स्थापित करवाया तो साथ ही फेसबुक पेज बनवाया
चंबा, 23 सितंबर (रेखा): सलूणी घाटी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए उपमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है। वीरवार को सलूणी घाटी मुख्यालय के मुख्य बाजार के पास एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जहां आने वाले लोग इस स्थान पर सेल्फी लेकर यहां की यादों को कैमरे में कैद कर अपने साथ ले जा सकेंगे।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि अपनी सुंदरता के दम पर यह घाटी बालीबुड को अपनी तरफ आकर्षित कर चुकी है लेकिन अफसोस की बात है कि बड़े पर्दे पर नजर आने के बावजूद इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए है लेकिन हाल ही में SDM सलूणी का पदभार संभालने वाली डॉ.स्वाति गुप्ता ने अब इस दिशा में प्रयास करने शुरू कर दिए है।
इसी के चलते वीरवार को सलूणी घाटी उपमंडल मुख्यालय में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है तो साथ ही SDM सलूणी का अधिकारिक फेसबुक पेज भी बनाया गया है। सलूणी घाटी में आने वाले लोग अब जहां अपनी यहां की यादों को इस सैल्फी प्वाईंट के माध्यम से अपने कैमरे में कैद करके साथ ले जा सकेंगे तो साथ ही फेसबुक पेज के माध्यम से यहां की प्राकृतिक सुंदरता से पूरे विश्व को रूबरू करवाया जाएगा।
यूं तो यह घाटी अपनी खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड को अपनी तरफ आकर्षित कर चुकी है। जिसका प्रमाण यहां बन चुकी कई बालीबुड की फिल्में हैं लेकिन अब तक सलूणी क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर वह मुकाम हासिल नहीं हुआ है जिसको पाने का वह पूरा दम रखता है।
इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब उपमंडल प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। SDM सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कह चुके है। इस घाटी में एक नये पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाने का पूरा मादा है बस जरूरत है तो यहां के लोगों को साथ में लेकर इस दिशा में आगे बढ़ने की।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए उपमंडल में होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए लोगों को इससे जुड़ने के प्रति प्रेरित किया जाएगा। पर्यटन आज रोजगार का मुख्य साधन बन चुका है। कई देशों ने पर्यटन के दम पर ही अपनी नई पहचान के साथ खुद को दुनिया के विकसित देशों में शुमार करने में सफलता हासिल की है।
SDM डॉ स्वाति गुप्ता का कहना है कि अब सैलानी भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों की बजाए ग्रामीण क्षेत्र की तरफ रूख करना चाहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सरकार के आदेशों व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से इस
घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इसके संदर्भ में जो भी सुझाव देना चाहते हैं तो SDM सलूणी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनका स्वागत है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खूबसूरत स्थानों के साथ-साथ उपमंडल प्रशासन के क्रियाकलापों के बारे भी में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी। गौरतलब है कि अब तक जिला चंबा के सलूणी उपमंडल प्रशासन का अधिकारिक सोशल मीडिया पेज और यहां पर सेल्फी प्वाइंट की कमी लोगों को बेहद अखर रही थी जिसे अब SDM सलूणी ने दूर कर दिया है। निसंदेह उपमंडल प्रशासन का यह सराहनीय कदम है जिसकी लोग सराहना करने लगे है।
डॉ. स्वाति गुप्ता SDM सलूणी