चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में पहली बार ऐसा हुआ है जब विपक्ष ने किसी मुद्दे को उठाया हो और सत्ता दल के विधायक ने महज 24 घंटों के भीतर उस पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हो। ऐसे में चंबा सदर विधायक नीरज नैयर इसके लिए बधाई के पात्र है। हिमाचल भाजपा सचिव जयसिंह ने मंगलवार को जारी अपने बयान में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बीते 6 माह से अंधेरे में डूबी दलित बस्ती बनियाग को फिर से रोशन करने की दिशा में सदर विधायक नीरज नैयर ने बिजली बोर्ड को निर्देश जारी कर दिए है तो साथ ही संबंधित पंचायत के सचिव को हर माह उक्त गांव की स्ट्रीट लाइट के आने वाले बिल का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। जयसिंह ने बताया कि उक्त गांव की स्ट्रीट लाइट को बिजली बोर्ड ने इसलिए काट दिया था।
जयसिंह ने बताया कि पंचायत ने बोर्ड के करीब 3 हजार रुपए के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था, बोर्ड की इस कार्यवाही का खामियाजा बनियाग गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति समुदाय को अंधेरे में रहने के रूप में भुगतना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सदर विधायक नीरज नैयर के साथ उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने इस जनसमस्या से उन्हें अवगत करवाया।
ये भी पढ़ें: इस बात को लेकर कांग्रेस पर भड़के भाजपा नेता जयसिंह।
उन्होंने कहा कि चंबा विधायक ने मामले पर गंभीरता के साथ सक्रियता दिखाते हुए तुरंत बिजली बोर्ड को काटी गई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सदर विधायक का वह आभार प्रकट करते हुए कि उन्होंने समाज के इस पिछड़े वर्ग को राहत पहुंचाई है।
ये भी पढ़ें: संत निरंकारी मिशन के लिए cm ने यह कहा।