सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने मन की बात कही

पुलिस लाईन में आयोजित बैठक की एसपी ने अध्यक्षता की

चंबा, (विनोद कुमार): पुलिस स्मृति दिवस के तहत बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए अधिकारियों व कर्मचारियों सहित मीडिया बंधुओं के साथ एसपी चंबा अरुल कुमार ने बातचीत की। इस मौके पर एएसपी चंबा विनोद भी मौजूद रहे।

सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने मन की बात कही

पुलिस विभाग की आयोजित बैठक की एसपी चंबा अरुल कुमार अध्यक्षता करते साथ बैठे एएसपी चंबा विनोद कुमार।

बैठक को संबोधित करते हुए एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि जिला पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई प्रभावी कदम उठाए गए है।
सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने मन की बात कही

पुलिस विभाग द्वारा बुलाई बैठक में सेवानिवृत पुलिस कर्मी भाग लेते।

उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से पुलिस का सहयोग करने के साथ-साथ अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना को बेझिझक होकर पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत पुलिस कर्मी भी इस कार्य में अपने अनुभव का योगदान दे।
बैठक में मौजूद पुलिस एक पुलिस कर्मी ने एसपी चंबा से आग्रह किया कि जुलाहकड़ी जीरो प्वाईंट से मुख्य बाजार तक कुछ यातायात नियमों में डील देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इतना जरुर है कि तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटे।
नगर के मोहल्लों में दोपहिया वाहनों खड़ा होने से लोगों को पेश आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई। पुराने बस अड्डे से भी प्रकार के वाहनों को वाया रंगमहल-चौंतड़ा होकर जाने की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद मीडिया कर्मियों ने बताया कि इस मार्ग पर ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय है। इसके अलावा कई निजी शिक्षण संस्थान मौजूद है तो मेडिकल कॉलेज भी इस मार्ग पर है।
ऐसे में चौपहिया व दोपहिया वाहनों को इस मार्ग से भेजने की वजह से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं के घटित होने की अधिक आशंका बन गई है। साथ ही डोगरा बाजार व हटनाला मोहल्ला के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए अपने दोपहिया वाहनों को एक से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बढ़ती तेल की दरों के साथ अप्रिय घटनाओं घटित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्य चौक से डोगरा बाजार से होकर दोपहिया वाहनों को पूर्व भी भांति जाने की अनुमित दे।
बैठक में मुख्य बाजार में प्रशासन द्वारा निर्धारित दोपहिया पार्किंग स्थलों पर लगी फड़ियों को हटाकर वहां वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य बाजार में वाहनों के चालान काटने की रफ्तार को धीमा करने का भी आग्रह किया गया।
बैठक में भाग लेते हुए सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने आग्रह किया कि सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की सूची जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में होनी चाहिए ताकि वहां कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को अपने वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बारे में जानकारी रहे। एक सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी ने सुझाव दिया कि एसपी चंबा यह निर्देश जारी करे कि कोई भी पुलिसकर्मी बा-वर्दी बाजार में खरीदारी न करे।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को पुलिस विभाग पर उंगली उठाने का मौका मिलता है। बैठक में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ने सुझाव दिया कि अगर किसी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी अथवा कर्मी की मृत्यु होती है तो उसके अंतिम संस्कार में संबंधित क्षेत्र के एसएचओ या फिर चौकी प्रभारी को जरुर जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्षों तक पुलिस विभाग में सेवाएं देने के बाद अगर सेवानिवृत पुलिसकर्मी के अंतिम संस्कार में पुलिस विभाग की ओर से कोई कर्मचारी मौजूद रहता है तो उससे उक्त पुलिसकर्मी के परिवार को पुलिस विभाग पर गर्व महसूस होगा।
एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि यातायात नियमों में ढील के साथ अन्य सुझावों को लेकर वह अपने विभाग के अन्य अधिकारियों व यातायात पुलिस के साथ चर्चा करेंगे। बाजार में चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मौजूद फड़ियों को हटाने के मामले को लेकर नगर परिषद चंबा से जल्द बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि माह में कम से कम एक बार इस प्रकार की बैठक आयोजित हो। 
ये भी पढ़ें…………..
. वर्षों से चली आ रही मांग हुई पूरी लोगों में खुशी की लहर।