आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने यह ठानी, अब नहीं चलेगी शिक्षा विभाग की यह मनमानी

जनजातीय क्षेत्र के बच्चों की खेल प्रतिभा पर शिक्षा विभाग का खेल कैलेंडर भारी न पड़े इसके लिए आवासीय आयुक्त पांगी जल्द पत्र लिखेगी। पांगी सुश्री रितिका जिंदल ने यह कदम पांगी के बच्चों का इस बार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में न भाग लेने की वजह से उठाने का फैसला किया।

चंबा,( विनोद ): आवासीय आयुक्त पांगी हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिले इसके लिए हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग को अपने खेल कैलेंडर का निर्माण करते समय जनजातीय क्षेत्रों के मौसम को ध्यान में रखने के लिए पत्र लिखेंगी।

 

आवासीय आयुक्त पांगी ने यह कदम इसलिए उठाने का फैसला लिया है ताकि इस बार जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में पांगी के बच्चों भाग नहीं ले पाए। इसकी वजह यह है कि सर्दियों की दस्तक के चलते किलाड़-साच पास-चंबा मार्ग पर पानी जमने शुरू हो गया है। इस स्थिति के बीच पांगी के बच्चों का चंबा जाना सुरक्षित महसूस नहीं होने की वजह से आरसी पांगी ने उन्हें चंबा नहीं भेजा।

 

आरसी पांगी के इस फैसले से अबकी बार जिला स्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में पांगी की मौजूदगी दर्ज नहीं हो पाई। आवासीय आयुक्त पांगी सुश्री रितिका जिंदल ने इस बात को महसूस करते हुए इस बारे में शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश को भविष्य में सितंबर माह में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने को पत्र लिखने का मन बनाया है।

 

ये भी पढ़ें: आईएएस ने आईपीएस को बुरी तरह से हराया।

 

उन्होंने कहा कि वह शिक्षा निदेशक को पत्र लिखने जा रही है जिसमें अगले वर्ष का खेल कैलेंडर बनाते समय हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सितंबर माह तक खेलों के आयोजन की व्यवस्था करने की बात कही जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पांगी जैसे दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों को भी जिला व राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने मौका मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बोली कांग्रेस ने यह फैसला लिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *