ए.डी.एम. भरमौर ज्ञापन सौंप कर विजय की हत्या होने की बात कही
भरमौर, 3 सितंबर (ममता ठाकुर): मलकौता पंचायत के लोगों ने भरमौर में रोष रैली निकाली। इस रैली को निकालने का उद्देश्य यह था कि बीते रोज पुखरी के पास क्षतविक्षित हालत में मिले विजय कुमार के शव के मामले को लेकर पुलिस की कार्यवाही को लेकर रोष जताया।
मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले के हत्या से जुड़े होने की आशंका जताई है। इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा निकाली गई रोष रैली निकाली तो साथ ही ए.डी.एम.भरमौर संजय धीमान को इस संदर्भ में मांग पत्र सौंपा।
भरमौर में मलकौता पंचायत के लोग रोष रैली निकालते हुए।
मांग पत्र में इस मामले की पुलिस से इस मामले का सामान्य मौत के मामले से जोड़ कर देखने की वजाए इसे हत्या से जोड़ कर इसकी जांच की जाए। मृतक के भाई शिव कुमार व मलकौता पंचायत प्रधान शिव कुमार ने कहा कि 26 अगस्त को विजय कुमार के टिप्पर की एक ट्रक के साथ टक्कर हुई थी जिसके बाद से वह लापता था।
अब दो दिन पहले ही उसका शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि शव की हालत को देखकर यह अंदेशा होता है कि उनकी हत्या हुई है। महज चंद दिनों के भीतर शरीर का सिर मुंह व सिर वाला भाग की पूरी तरह से खराब हुआ है जबकि जंगली जानवरों ने शरीर के अन्य किसी भी भाग को नुक्सान नहीं पहुंचाया है।
भरमौर के मलकौता निवासी ADM भरमौर को मांग पत्र सौंपते।
उन्होंने कहा कि शव की यह हालत ही इस बात की तरफ इशारा करती प्रतीत होती है कि विजय कुमार की मौत सामान्य मौत नहीं है। प्रतिनिधि मंडल ने ए.डी.एम.भरमौर से मांग की है कि वह पुलिस को यह निर्देश दे कि जिस गाड़ी के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हुई थी उस गाड़ी वाले का पता लगाकर उससे पूछताछ की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
मामले की पुष्टि करते हुए ए.डी.एम.भरमौर संजय धीमान ने कहा कि मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जो ज्ञापन सौंपा है उसे एस.पी. चंबा को भेज दिया जाएगा। उधर इस बारे में एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले को कतई हलके में नहीं ले रही है बल्कि इस मामले को लेकर प्रत्येक प्रकार की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।