21 करोड़ 96 लाख रुपये के कार्यों पर कुंडली मारे बैठे ठेकेदारों पर विभाग की कड़ी कार्यवाही,ठेकेदारों में हड़कंप मचा

लोनिवि मंडल सलूणी ने विकास कार्यों पर कुंडली मार कर बैठे हुए ठेकेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया है। यही वजह है कि ऐसे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

सलूणी, (दिनेश): लोनिवि मंडल सलूणी ने 3 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इन ठेकेदारों ने लंबे समय से अपने कार्य को पूरा नहीं किया है। ऐसे में विभाग द्वारा उक्त कार्यों को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई थी उस पूरा करने में यह ठेकेदार रूची नहीं दिखा रहें हैं। यही वजह है कि विभाग इन ठेकेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को मजबूर हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी में 21 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बन रही तीन सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित ठेकेदार ढीला रवैया अपना रहे हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग ने अपने नोटिस में तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। विभाग ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि अगर संबंधित ठेकेदार अपने काम के प्रति गंभीरता नहीं दिखाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी आरकेएस 35 लाख करेगी खर्च।

 

जानकारी के अनुसार लोक निर्माण मंडल ने औसल-द्रेकड़ी से सरार तक की सड़क जिसकी लागत 5 करोड़ 19 लाख, चकौली-अंदवास (भड़ेला से अंदलवा) की सड़क का कार्य 9 करोड़ 64 लाख को लेकर सख्त रुख दिखाया है. लाख और सालवन से घरजिंडू (झौड़ा से भजौत्रा) का निर्माण 7 करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली दर्जनों पंचायत, जो अभी तक सड़क सुविधा से अछूती हैं।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासन में टूट रहे भाजपा के शिलान्यास।

 

लोगों की मानें तो विभाग के इस सख्त रुख से उनका क्षेत्र जल्द ही सड़क सुविधा से जुड़ जायेगा. क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी के अधिशासी अभियंता कुमुद उपाध्याय का कहना है कि विकास कार्यों में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ठेकेदारों को अपना कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। जहां तक नोटिस जारी करने की बात है तो तीन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है।

 

ये भी पढ़ें: इन विभाग के 3 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *