चम्बा उच्च मार्ग का चक्की वाया दुनेरा पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू- देवगन

चम्बा,( विनोद ): पंजाब का दुनेरा-चक्की उच्च मार्ग खुला जिसके चलते इस पर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई । इस मार्ग पर एक बार फिर दौड़े वाहन जिसके चलते जिला चंबा के लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके कोई दोराय नहीं है कि उपायुक्त अपूर्व देवगन के पठानकोट प्रशासन के साथ साधे गए संपर्क के चलते यह कार्य संभव हो पाया है। चंबा उच्च मार्ग का चक्की वाया दुनेरा मार्ग गुरुवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया।

 

प्रशासन की माने तो Chakki-Dunera road शुक्रवार सुबह इस मार्ग पर बड़े वाहनों की सीधी सेवा बहाल हो जाएगी। बीते करीब एक सप्ताह से यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ था क्योंकि सड़क का कुछ भाग धंस गया था जिस कारण यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद था। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब राज्य के दुनेरा क्षेत्र की सीमा में क्षतिग्रस्त उच्च  मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। 

 

उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार इस मार्ग को भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि चक्की वाया दुनेरा-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दूनेरा क्षेत्र  के पास क्षतिग्रस्त हिस्से की बहाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से पठानकोट जिला प्रशासन से लगातार जिला प्रशासन संवाद कर उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही थी। 

 

ये भी पढ़ें: बरसात से हुए नुक्सान का जायजा लिया।

 

उपायुक्त ने यह भी बताया कि पंजाब राज्य की सीमा के साथ के क्षेत्र कटोरी बांग्ला से आगे चक्की वाया दुनेरा- तुनूहट्टी चंबा उच्च मार्ग भारी व बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। गौरतलब है कि यह सड़क भाग भारी बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण सीधा संपर्क कट गया था। बड़े वाहनों के यात्रियों को एचआरटीसी ट्रांसमिंट की सुविधा मुहैया करवाने को मजबूर था। शुक्रवार को बड़े वाहनों की आवाजाही होने से एचआरटीसी प्रबंधन राहत की सांस लेगा।

 

ये भी पढ़ें: जिला के इस ट्राइबल क्षेत्र पहुंचे डीसी व एडीसी भरमौर।