डंगा नहीं लगा तो सोमवार को होगा आंदोलन

लोनिवि को 2 दिनों में डंगा लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का अल्टीमेटम

बैली पंचायत उपप्रधान जैसी राम ने चेताया

बनीखेत, 10 सितंबर (मुकेश कुमार गोल्डी ): डंगा लगवाने के लिए कई बार विभाग से आग्रह किया लेकिन उसने गंभीरता नहीं दिखाई। विभाग के इस नकारात्मक रुख को देखते हुए अब बैली पंचायत के लोग आंदोलन करेंगे। ऐसे में विभाग के पास दो दिनों का समय है। इन दो दिनों में उसने नैनीखड़-मेल रोड़ पर डंगा नहीं लगाया तो सड़क कटाई के कार्य को रूकवा दिया जाएगा। बैली पंचायत उपप्रधान जैसी राम ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही।
लिंक रोड़ का वह सड़क भाग जहां डंगा लगाना है बेहद जरुरी।

लिंक रोड़ का वह सड़क भाग जहां डंगा लगानाे की हो रही है मांग

उपप्रधान का कहना है कि बीते करीब एक वर्ष से इस लिंक रोड पर कटाई का कार्य चला हुआ है लेकिन इस सड़क के नडाल गांव के नीचे मौजूद सड़क का भाग कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है। जैसी राम ने कहा कि इसकी वजह यह है कि इस सड़क भाग के नीचे से काफी भाग खाली हो चुका है।
इस लिंक रोड़ पर हर दिनों सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जिसमें टिप्पर और बस भी शामिल है। उपप्रधान का कहना है कि सड़क के नीचे का भाग खाली होने की वजह से यह सड़क भाग कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है।
नैनीखड-मेल लिंक रोड़ से गुजरती भारी भरकम मशीन।

नैनीखड-मेल लिंक रोड़ से गुजरती भारी भरकम मशीन।

उपप्रधान ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि उक्त सड़क भाग को सुरक्षित बनाने के लिए कई बार वह संबंधित विभाग से उक्त स्थान पर डंगा लगाने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं तो साथ ही इस डंगा निर्माण कार्य के लिए कई बार पत्र भी लिख चुके है।
अफसोस की बात है कि विभाग इस बात पर अपनी गंभीरता नहीं दिखा है। विभाग के इस रवैये को देखते हुए यह आभास होता है कि शायद उसके इस स्थान पर किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतजार है।
बैली पंचायत उपप्रधान का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी विभाग के नाकारात्मक रुख को देखते हुए अब उन्होंने विभाग व प्रशासन को इस मामले पर प्रभावी कदम उठाने का समय दिया है।
सोमवार तक इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो सोमवार को वह मशीन के आगे लेट कर कटिंग के कार्य को बंद करवा देंगे। यहीं नहीं जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए वह उक्त स्थान पर डंगा लगाने के लिए अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
उपप्रधान ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे वह अपने गांवों वालों के साथ मिलकर धरने पर बैठ जाएंगे। इसलिए बेहतर है कि सरकार व प्रशासन तथा विभाग इस मामले के प्रति गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।
ये भी पढ़ें-  बुजुर्ग को इस कदर पीटा की अस्पताल में भर्ती होने की नौबत।