4 दिन भरमौर में बिजली गुल, बर्फबारी पूर्व चलेगा मरम्मत कार्य, सुबह से शाम तक आपूर्ति बाधित रहेगी

भरमौर, ( ठाकुर ): 4 दिन भरमौर में बिजली गुल रहेगी क्योंकि बिजली बोर्ड बर्फबारी पूर्व मरम्मत कार्य को अंजाम देगा। इसी कारण भरमौर क्षेत्र के लोगों को 4 जनवरी से 8 जनवरी तक सुबह से लेकर शाम तक इस कड़ाके की ठंड के बीच वगैर बिजली के दिन गुजारने होंगे।

 

बोर्ड भी इस दौरान लोगों को पेश आने वाली मानसिक परेशानी के साथ-साथ बिजली पर आधारित कार्य करने वाले दुकानदारों व अन्य कारोबारियों को पेश आने वाली दिक्कत को समझता है। यही वजह है कि बोर्ड ने लोगों से इस कार्य के चलते सहयोग करने की अपील की है।

 

विद्युत उपमंडल भरमौर के सहायक अभियंता तेज सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह बिजली आपूर्ति सुबह से शाम तक बाधित रहेगी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली उपमंडल भरमौर के तहत आवश्यक रखरखाव और मरम्मत से संबंधित कार्यों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अंजाम दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: चंबा का युवक चरस व नशे की गोलियों सहित धरा।
ठाकुर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत से संबंधित कार्यों को बर्फबारी से पहले पूरा करना आवश्यक है ताकि बर्फ के दिनों में होने वाली बर्फबारी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित न हो। इस कार्य से क्षेत्र को लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने की परेशानी कम से कम पेश आए इसी के चलते इसे अंजाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नप चंबा हाउस टैक्स को लेकर यह कदम उठाएगा।

 

इस दिन इन क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी

 

बिजली उपमंडल भरमौर के अनुसार बुधवार 4 जनवरी को 11 केवी कुगती फीडर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार से वीरवार 5 जनवरी को 11 केवी लाहल फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव ,  शुक्रवार 6 जनवरी को बड़ग्रा के 11 केवी के अन्तर्गत आने वाले गांव, शनिवार 7 जनवरी को न्याग्रां के 11 केवी फीडर के तहत आने वाले गांव, रविवार 8 जनवरी को होली- गरोला के 11 केवी फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में विद्युत आपूर्ति बंधित रहेगी। बोर्ड ने यह भी साफ किया कि यह मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
ये भी पढ़ें: चंबा में एक किलो से अधिक चरस सहित एक पकड़ा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *