×
2:55 am, Friday, 4 April 2025

Himachal News : जिला चंबा की सियासत उबाल पर, सिहुंता में भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर बरसे

Political News Chamba

Political News Chamba : हिमाचल में मतदान का दिन नजदीक आ रहा है तो जिला चंबा की सियासत उबाल पर पहुंच रही है। मंगलवार को भटियात के सिहुंता में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ आरोपी की बौछार की।

सिहुंता, ( रणजीत ) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा(Bhupendra Hooda) ने भटियात के सिहुंता में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप जड़े तो साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।

सिहुंता जनसभा में मौजूद लोग

जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि देश में बीते 10 वर्षों में असुरक्षा का माहौल बना रहा क्योंकि मोदी सरकार ने धर्म की आड़ लेकर अपना राजनीतिक लक्ष्य साधा जिस वजह से देश की एकता व अखंडता को लेकर समय-समय पर गंभीर सवाल पैदा होते रहे। उन्होंने कहा की भाजपा ने राजनीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जब भी देश में भाजपा(bjp) की सरकार बनी तो धर्म की बड़ी-बड़ी दीवारें खड़ी की गई। यही नहीं सैनिकों को भी अपनी राजनैतिक मंशा को पूरा करने के लिए दो वर्गों में बांट दिया। हुड्डा ने कहा कि आज तक मोदी(modi) यह नहीं बता पाए कि नोटबंदी किस लिए की गई थी और उसका देश को कितना लाभ मिला।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में पहुंचे हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल।

बीते लोकसभा चुनाव को जितने के लिए भाजपा ने देश के किसानों को एमएसपी देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने अपने इस वादे को भूला दिया। जब किसानों ने भाजपा को उसका वादा(Promise) याद दिलाने के लिए दिल्ली(Delhi) का रुख किया तो उन्हें निशाना बनाया गया। किसान आंदोलन(farmers movement) में सैकड़ों किसानों को अपनी जानें गवानी पड़ी।

ये भी पढ़ें : चंबा में प्रियंका भाजपा पर जमकर बरसी।

हुड्डा ने कहा कि अब देश की सत्ता से बाहर जाने का मोदी सरकार को रास्ता साफ दिखने लगा है तो वह देश के मतदाताओं को गांरटियों के नाम पर बहलाने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन वह यह भी जान चुके हैं कि भले मोदी जितनी चाहे गारंटी(Guarantee) दें लेकिन अब भाजपा की अपनी गारंटी समाप्त हो चुकी है।  

ये भी पढ़ें : नीरज नैयर का मास्टर स्टॉक।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Himachal News : जिला चंबा की सियासत उबाल पर, सिहुंता में भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर बरसे

Update Time : 08:47:34 pm, Tuesday, 28 May 2024

Political News Chamba : हिमाचल में मतदान का दिन नजदीक आ रहा है तो जिला चंबा की सियासत उबाल पर पहुंच रही है। मंगलवार को भटियात के सिहुंता में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ आरोपी की बौछार की।

सिहुंता, ( रणजीत ) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा(Bhupendra Hooda) ने भटियात के सिहुंता में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप जड़े तो साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।

सिहुंता जनसभा में मौजूद लोग

जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि देश में बीते 10 वर्षों में असुरक्षा का माहौल बना रहा क्योंकि मोदी सरकार ने धर्म की आड़ लेकर अपना राजनीतिक लक्ष्य साधा जिस वजह से देश की एकता व अखंडता को लेकर समय-समय पर गंभीर सवाल पैदा होते रहे। उन्होंने कहा की भाजपा ने राजनीति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जब भी देश में भाजपा(bjp) की सरकार बनी तो धर्म की बड़ी-बड़ी दीवारें खड़ी की गई। यही नहीं सैनिकों को भी अपनी राजनैतिक मंशा को पूरा करने के लिए दो वर्गों में बांट दिया। हुड्डा ने कहा कि आज तक मोदी(modi) यह नहीं बता पाए कि नोटबंदी किस लिए की गई थी और उसका देश को कितना लाभ मिला।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में पहुंचे हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल।

बीते लोकसभा चुनाव को जितने के लिए भाजपा ने देश के किसानों को एमएसपी देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने अपने इस वादे को भूला दिया। जब किसानों ने भाजपा को उसका वादा(Promise) याद दिलाने के लिए दिल्ली(Delhi) का रुख किया तो उन्हें निशाना बनाया गया। किसान आंदोलन(farmers movement) में सैकड़ों किसानों को अपनी जानें गवानी पड़ी।

ये भी पढ़ें : चंबा में प्रियंका भाजपा पर जमकर बरसी।

हुड्डा ने कहा कि अब देश की सत्ता से बाहर जाने का मोदी सरकार को रास्ता साफ दिखने लगा है तो वह देश के मतदाताओं को गांरटियों के नाम पर बहलाने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन वह यह भी जान चुके हैं कि भले मोदी जितनी चाहे गारंटी(Guarantee) दें लेकिन अब भाजपा की अपनी गारंटी समाप्त हो चुकी है।  

ये भी पढ़ें : नीरज नैयर का मास्टर स्टॉक।