Police भर्ती Written exam की डेट जारी

डीएसपी चंबा ने इस बारे जानकारी सार्वजनिक की

चंबा, (विनोद): Police भर्ती पेपर लीक मामले के बाद रद्द हुए Written exam को दोबारा आयोजित किया जा रहा है। जिला चंबा के उन अभ्यर्थियों के लिए यह राहत भरा समाचार है जो पिछली बार आयोजित हुई इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे।
डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि बीते 2021 के नवंबर माह की 9 से 20 तारीख तक आयोजित हुई police भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण करने वालों के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर कांग्रेस सड़क पर उतरी।

 

डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में इस लिखित परीक्षा Written exam का आयोजन 3 जुलाई को यानी अगले माह की 3 तारीख को आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में कई स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है।

 

ये भी पढ़ें: इस कर्मचारी नेता ने सरकार की पोल खोली।

 

उन्होंने बताया कि राजकीय डिग्री कॉलेज चंबा (सुल्तानपुर), राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कॉलेज चंबा (सरोल), पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा (अखंड चंडी पैलेस), मिलेनियम बीएड कॉलेज सरू, मिलेनियम आईटीआई सरू, राजकीय आईटीआई चंबा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय चंबा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय चंबा, बैडमिंटन हॉल नजदीक एनएचपीसी हेलीपैड करीयां में यह परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

 

ये भी पढ़ें: जिला के हजारों किसानों के लिए यह योजना वरदान बनी।

 

वर्मा ने बताया कि इस बारे में सभी अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से जल्द ही भेज दिए जाएंगे व परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे परीक्षा स्थल का नाम, परीक्षा का समय इत्यादि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर दर्शाई हुई होगी।

 

ये भी पढ़ें: सरकारी खजाने में चंबा हर साल करोड़ों देगा।