×
2:57 am, Friday, 4 April 2025

जिला चंबा में पुलिस ने NAXON CAR से चरस बरामद की 3 युवक धरे, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में पुलिस ने NAXON CAR से चरस बरामद कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। पुलिस ने कार अपने कब्जे में ली। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। इन तीनों युवकों का चंबा, हमीरपुर व कांगड़ा से नाता है।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का विशेष जांच दस्ता रविवार को कोटी के पास मौजूद था तो कोटी पुल की तरफ से एक कार नंबर CH01CJ6346 आई। पुलिस दस्ते ने कार जांच के लिए रूकवाई। गाड़ी के सवार तीनों युवक बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड से चरस बरामद हुई। जो वजन करने पर 254 ग्राम निकली।

 

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 26 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव बनाड़ा डाकघर खरोटा तहसील जवाली जिला कांगड़ा, 20 वर्षीय युवराज पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव खराड़ा तहसील व जिला हमीरपुर व 28 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव थाल डाकघर भांदल तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा शहर में अब यह व्यवस्था लागू। 

 

ये भी पढ़ें: भालू ने यहां हमला कर एक को लहुलुहान किया।

 

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी अदालत में पेश किए जाऐंगे तो साथ ही जिस कार से पुलिस को चरस बरामद हुई उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

जिला चंबा में पुलिस ने NAXON CAR से चरस बरामद की 3 युवक धरे, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

Update Time : 10:32:17 am, Monday, 28 November 2022
चंबा, (विनोद): जिला चंबा में पुलिस ने NAXON CAR से चरस बरामद कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। पुलिस ने कार अपने कब्जे में ली। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। इन तीनों युवकों का चंबा, हमीरपुर व कांगड़ा से नाता है।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का विशेष जांच दस्ता रविवार को कोटी के पास मौजूद था तो कोटी पुल की तरफ से एक कार नंबर CH01CJ6346 आई। पुलिस दस्ते ने कार जांच के लिए रूकवाई। गाड़ी के सवार तीनों युवक बुरी तरह से घबरा गए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड से चरस बरामद हुई। जो वजन करने पर 254 ग्राम निकली।

 

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 26 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव बनाड़ा डाकघर खरोटा तहसील जवाली जिला कांगड़ा, 20 वर्षीय युवराज पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव खराड़ा तहसील व जिला हमीरपुर व 28 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी गांव थाल डाकघर भांदल तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा शहर में अब यह व्यवस्था लागू। 

 

ये भी पढ़ें: भालू ने यहां हमला कर एक को लहुलुहान किया।

 

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी अदालत में पेश किए जाऐंगे तो साथ ही जिस कार से पुलिस को चरस बरामद हुई उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।