लापता व्यक्ति का 4 दिन बाद शव मिला पुलिस जांच शुरू

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी

भरमौर, (ममता ठाकुर): लापता व्यक्ति का 4 दिन बाद शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरूल कुमार ने की।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर के दायरे में आने वाली पुलिस चौकी गैहरा में एक रपट दर्ज हुई थी। रपट में इस बात का जिक्र था कि 19 नवंबर को 48 वर्षीय नरैण सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव रूगड़ी तहसील धरवाला अपने घर से गांव मुकांक्षा की तरफ गया था।
उस दिन से वह उसका कोई अतापता नहीं है। घरवालों ने अपने स्तर पर उसको तलाशने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने लापता व्यक्ति के घरवालों की रपट को दर्ज करते हुए लापता नरैण सिंह की तलाश अपने स्तर पर शुरू कर दी।
सोमवार को लापता व्यक्ति का आहन पनिहार के पास शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के घरवालों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने इस पर किसी प्रकार का संदेश नहीं जताया।
इसी वजह से पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस के अनुसार शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस नरैण सिंह की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 
एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले पर प्रत्येक संभावना काे ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुट गई है। नरैण सिंह की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। तब तक पुलिस अपने स्तर पर अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। 
ये भी पढ़ें………………….
. hrtc बस से टकराई हैलमेट भी चालक की जान नहीं बचा पाई। 
. अपनी ही सरकार में भाजपा पदाधिकारी धक्के खाने को मजबूर।