चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के चुराह में अफीम की लहलहाती फसल को पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। नशे की फसल के रूप में पुलिस ने खेत में उगाए गए अफीम के 758 पौधे बरामद किए। पुलिस थाना तीसा में खेत मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एंटी नार्को टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा के हाथ यह सफलता लगी है।
जानकारी के अनुसार एंटी नार्को टास्क फोर्स यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि चुराह उपमंडल के गांव झझा में एक व्यक्ति ने अपने खेतों में अफीम के पौधे उगाए हुए है। सूचना मिलते ही यूनिट के asi करतार सिंह की अगुवाई में HHC मुहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल व संजय कुमार झझाकोठी का रूख किया।
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य इस दिन आ रहे चंबा, लोकार्पण करेंगे।
सूचना के अनुरूप जब पुलिस दल उक्त स्थान पर पहुंचा तो वह यह देखकर हैरान रह गए कि खेतों में अफीम के पौधे उगे हुए थे। पुलिस ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए अफीम के पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: सोमवार से स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से मिलेंगी।
पुलिस ने खेत के मालिक पता लगाने को झझाकोठी पंचायत प्रधान विपिन कुमार से संपर्क किया तो उसने बताया कि यह खेत परमा पुत्र जनता निवासी गांव झझा डाकघर झझाकोठी तहसील चुराह का है। पुलिस ने पंचायत प्रधान के ब्यान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया।