Liquor Smuggling Chamba : चंबा पुलिस ने चंबा-पनेला रोड़ पर 26 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब कब्जे में ली।
चंबा, ( विनोद ) : 31 मार्च का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में जिला चंबा में शराब की तस्करी(liquor smuggling) जोर पकड़ी हुई है। वजह यह है कि इस बार जिला चंबा में कई शराब ठेकेदारों ने नये वित्तीय वर्ष(financial year) में इस धंधे को अपने लिए नुकसानदायक मानते हुए शराब की धंधा करने से तोबा कर ली है लेकिन शराब का पुराना कोटा समाप्त करने और अपने नुकसान को कम करने में मंसूबे से कुछ लोग शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं।
वीरवार को इसी के चलते एएसपी चंबा शिवानी मैहला (Shivani Mahla ips) की अगुवाई में पुलिस टीम ने चंबा-पनेला रोड़ पर काकडोलू के पास पुलिस नाका लगा रखा था। एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी-38ई-6145 आई जिसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से लदी देसी शराब की 24 पेटी, एक पेटी अंग्रेजी शराब व एक पेटी बीयर की पाई गई। पुलिस ने इस शराब की खेप(liquor consignment) से संबंधित दस्तावेजों को पेश करने को कहा तो गाड़ी चालक ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें : रिटायर्ड पुलिस कर्मियों में इस बात को लेकर रोष।
परिणामस्वरूप पुलिस ने शराब व बीयर(beer) को अपने कब्जे में लिया और गाड़ी चालक अमन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव बलेरा तहसील डल्हौजी(dalhousie) जिला चंबा के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब व गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। अबकी बार एक जगह से दूसरी जगह पर अवैध शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। रात के अंधेरे में जमकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस वर्ष पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब पकड़ने का यह पहला मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : अवैध कटान में जिला चंबा के इस वनरक्षक की कार्यशैली संदेह के दायरे में।