शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक आयोजित हुई
चंबा,(विनोद): चंबा पुलिस ने 4 किलो 342 ग्राम चरस जलाई। पुलिस ने इस कार्य को अपनी मासिक बैठक के समापन के बाद अंजाम दिया। शुक्रवार को पुलिस जिला मुख्यालय में एसपी चंबा अरुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तर्गत अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी चंबा ने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाए ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए जनता का सहयोग बेहद जरुरी होता है।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उपमंडल पुलिस अधिकारी डल्हौजी तथा अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत जिला पुलिस द्वारा 8 अलग-अलग मुकदमों में कब्जे में ली गई 4 किलो 342 किलोग्राम चरस को जिला पुलिस चम्बा की Drug Disposal Committee की उपस्थिति में आग के सुपुर्द किया गया।