×
3:13 am, Friday, 4 April 2025

आखिर क्यों पुलिस ने 4 किलो चरस जलाई

शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक आयोजित हुई

 

चंबा,(विनोद): चंबा पुलिस ने 4 किलो 342 ग्राम चरस जलाई। पुलिस ने इस कार्य को अपनी मासिक बैठक के समापन के बाद अंजाम दिया। शुक्रवार को पुलिस जिला मुख्यालय में एसपी चंबा अरुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तर्गत अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी चंबा ने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाए ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए जनता का सहयोग बेहद जरुरी होता है।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उपमंडल पुलिस अधिकारी डल्हौजी तथा अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत जिला पुलिस द्वारा 8 अलग-अलग मुकदमों में कब्जे में ली गई 4 किलो 342 किलोग्राम चरस को जिला पुलिस चम्बा की Drug Disposal Committee की उपस्थिति में आग के सुपुर्द किया गया।

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से जिला चंबा में हर माह को यह बैठक आयोजित होती है जिसमें जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है तो साथ ही उन्हें जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए जाते है।
ये भी पढ़े…………….
. चंबा कॉलेज में मारपीट मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने उठाया यह कड़ा कदम
. चंबा में प्रवासी ने फंदा लगाया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

आखिर क्यों पुलिस ने 4 किलो चरस जलाई

Update Time : 08:53:59 pm, Friday, 24 December 2021

शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक आयोजित हुई

 

चंबा,(विनोद): चंबा पुलिस ने 4 किलो 342 ग्राम चरस जलाई। पुलिस ने इस कार्य को अपनी मासिक बैठक के समापन के बाद अंजाम दिया। शुक्रवार को पुलिस जिला मुख्यालय में एसपी चंबा अरुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कल्याण एवं अपराध बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तर्गत अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी चंबा ने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाए ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए जनता का सहयोग बेहद जरुरी होता है।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उपमंडल पुलिस अधिकारी डल्हौजी तथा अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत जिला पुलिस द्वारा 8 अलग-अलग मुकदमों में कब्जे में ली गई 4 किलो 342 किलोग्राम चरस को जिला पुलिस चम्बा की Drug Disposal Committee की उपस्थिति में आग के सुपुर्द किया गया।

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से जिला चंबा में हर माह को यह बैठक आयोजित होती है जिसमें जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है तो साथ ही उन्हें जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए जाते है।
ये भी पढ़े…………….
. चंबा कॉलेज में मारपीट मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने उठाया यह कड़ा कदम
. चंबा में प्रवासी ने फंदा लगाया।