एसआईयू ने 1 व्यक्ति को चरस सहित दबौचा

बुधवार रात को साहो-चंबा-कीड़ी जीरो प्वाइंट पर सफलता मिली

 

चंबा, (विनोद): कड़ाके की ठंड के बीच रात के अंधेरे में नाका लगा कर एसआईयू ने 1 व्यक्ति को चरस सहित दबौचा। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की।

 

जानकारी के अनुसार बुधवार की बुधवार की रात को जिला चंबा के एसआईयू प्रभारी मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में siu सैल ने साहो रोड़ पर कीड़ी चौक के पास नाका लगाया हुआ था। कड़ाके की ठंड के बीच जब यह पुलिस दल पूरी मुस्तैदी के साथ वहां मौजूद था तो एक व्यक्ति रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च के सहारे एक पगडंडी मार्ग से नीचे कीड़ी चौक की तरफ उतर रहा था।
कार सवार चार लोगों से चिट्टा पकड़ा………….
चिट्टे संग चंबा का युवक धरा…………………………..
जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा तो वह सामने वह पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसे रोका और उससे पूछताछ की। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान 45 वर्षीय चैन लाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कंडोली डाकघर जड़ेरा तहसील चंबा के रूप में बताई।

पुलिस ने शंका होने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से 1 किलो 502 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

 

एसपी चंबा अरुल कुमार का कहना है कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन जिला चंबा का पुलिस विभाग नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित व अवैध नशे का व्यापार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में चंबा जिला पुलिस को कामयाबी हासिल हो रही है। उन्होंने कहा कि चरस आरोपी से अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें………….
. भाजपा ने अपने सोशल मीडिया सेनापतियों के नामों की घोषणा की।
. महिला ने अपने पति, सास व ससूर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।