×
7:27 pm, Friday, 4 April 2025

congress पर पवन नैयर का बड़ा हमला

Congress ने चंबा को उपेक्षित रखा-नैयर

चंबा, (विनोद): सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने congress पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चंबा विधानसभा में कोई काम नहीं हुए अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेसी नेता बनाएं कि उन्होंने अपने शासनकाल के पिछले पांच वर्षों में कौन सा काम किया।
भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर ने वीरवार को गुआड़ पंचायत में अपने दौरे के दौरान यह बात कही।
विधायक पवन नैयर ने कहा कि चंबा के एक मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों को डरा कर काम तो शुरू करवा लेकिन उसे पूरा नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को विकास के नाम पर छलने का ही काम किया गया।
ये भी पढ़ें……… जिला चंबा के वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत।
पवन नैयर ने कहा कि भाजपा के चार वर्षों के दौरान जिन विकास कार्यों का काम शुरू हुआ उनके लिए पहले पैसे का प्रावधान किया गया और उसके बाद शिलान्यास को अंजाम दिया गया। यही वजह है कि बीते चार वर्षों के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास का कार्य शुरू हुआ उसमें किसी प्रकार की बाधा पैदा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें……. देश के इस पिछड़े जिला में आयोजित हुआ स्नो फेस्टिवल।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों जयराम सरकार से सवाल करती है कि वह अपने विकास कार्य बताए। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि देश भर में हिमाचल विकास के मामले में कई राज्यों से आगे निकला तो वहीं चंबा विधानसभा को इस कार्यकाल में एक से बढ़कर एक विकास का तोहफा मिला। 
ये भी पढ़ें…………. चरस लेकर जा रहें थे पुलिस ने दोनों को धर लिया।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

congress पर पवन नैयर का बड़ा हमला

Update Time : 11:16:52 pm, Thursday, 17 March 2022

Congress ने चंबा को उपेक्षित रखा-नैयर

चंबा, (विनोद): सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने congress पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चंबा विधानसभा में कोई काम नहीं हुए अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेसी नेता बनाएं कि उन्होंने अपने शासनकाल के पिछले पांच वर्षों में कौन सा काम किया।
भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर ने वीरवार को गुआड़ पंचायत में अपने दौरे के दौरान यह बात कही।
विधायक पवन नैयर ने कहा कि चंबा के एक मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों को डरा कर काम तो शुरू करवा लेकिन उसे पूरा नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को विकास के नाम पर छलने का ही काम किया गया।
ये भी पढ़ें……… जिला चंबा के वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत।
पवन नैयर ने कहा कि भाजपा के चार वर्षों के दौरान जिन विकास कार्यों का काम शुरू हुआ उनके लिए पहले पैसे का प्रावधान किया गया और उसके बाद शिलान्यास को अंजाम दिया गया। यही वजह है कि बीते चार वर्षों के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास का कार्य शुरू हुआ उसमें किसी प्रकार की बाधा पैदा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें……. देश के इस पिछड़े जिला में आयोजित हुआ स्नो फेस्टिवल।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों जयराम सरकार से सवाल करती है कि वह अपने विकास कार्य बताए। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि देश भर में हिमाचल विकास के मामले में कई राज्यों से आगे निकला तो वहीं चंबा विधानसभा को इस कार्यकाल में एक से बढ़कर एक विकास का तोहफा मिला। 
ये भी पढ़ें…………. चरस लेकर जा रहें थे पुलिस ने दोनों को धर लिया।