ऐतिहासिक चंबा चौगान के 3 भाग 2 करोड़ 20 लाख में हुए नीलाम

अभी चौगान भाग-4 की नीलाम होना बाकी

चंबा,( विनोद ): ऐतिहासिक चंबा चौगान के भाग-3 की नीलामी प्रक्रिया के तहत मिंजर मेला आयोजन समिति ने 11 लाख 21 हजार रुपए जुटाने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही मिंजर मेला तह बाजारी कमेटी अब तक तीन चौगानों की नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिला कर 2 करोड़ 20 लाख 46 हजार 371 रुपए जुटा चुकी है।

 

मजेदार बात है कि अभी तक चौगान भाग-4 की नीलामी प्रक्रिया को अंजाम देना बाकी है। इस चौगान की नीलामी प्रक्रिया को तह बाजारी कमेटी 16 जुलाई को अंजाम देने जा रही है। इस बार मिंजर मेला आयोजन समिति व तह बाजारी कमेटी ने चौगान की नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से जो राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था उससे अधिक जुटाने में वह कामयाब हो चुका है।

चौगान भाग-4 की बात करे तो वर्ष 2019 में यह चौगान भाग से तह बाजारी कमेटी का करीब 25 लाख रुपए की आय अर्जित हुई थी। इस बात पर गौर करे तो यह आभास होता है कि इस बार मिंजर मेला के सफल आयोजन में धन की कमी हरगिज आड़े नहीं आएगी।

विगत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मिंजर मेला आयोजन समिति व मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी ने चौगान के माध्यम से मेले के सफल आयोजन हेतु जो धनराशि जुटाने में सफलता हासिल की है वह अब तक का अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बना है। चौगान की नीलामी प्रक्रिया से हुई भारी कमाई ने चंबा जिला के लोगों के बीच 2 वर्षों के बाद धूमधाम से आयोजित होने वाले इस मेले को बड़े स्तर पर अंजाम देने की उम्मीद है जगह दी हैं।