Pangi officers 66 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेंगे

सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए उठाया यह कदम

चंबा, (विनोद): Pangi officers घाटी में उद्देश्य मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के लिए यहां की सभी 66 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का निर्णय लिया है।

 

बुधवार को पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय को व्यवहारिक रूप देने के लिए आवासीय आयुक्त कार्यालय किलाड़ में विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: इतने दिन पैदल चलकर मणिमहेश पहुंचेगी दशनाम छड़ी।

 

बैठक में अजय कुमार यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि गर्भवती, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं व 0-6 साल के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सुविधाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें: किस रोज होगा मणिमहेश बड़ा स्नान।

 

आवासीय आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों को गोद लिए गए केंद्रों का निरंतरता के साथ निरीक्षण करने और बच्चों को प्रदान किए जाने वाले आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता और शालापूर्व शिक्षा और संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित बनाना होगा।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैसे देश का पहला धुंआ रहित राज्य बना। 

 

बैठक में एसडीएम रजनीश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपडा, जल शक्ति हरि प्रकाश भारद्वाज, विद्युत संतोष कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।