×
8:12 pm, Wednesday, 9 April 2025

Pangi News : आर.सी. पांगी ने नई उम्मीद जगाई, लोगों ने अपनी समस्याएं बताई

Pangi News RC gave new hope , 2 month school work completed

Pangi News RC gave new hope : हिमाचल की जनजातीय घाटी पांगी का यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से अछूता है। आर.सी.पांगी रितिका जिंदल के समक्ष रेई के लोगों ने यह मामला उठाया।

पांगी, ( ब्यूरो ) : बीते दिनों पांगी घाटी के दौरे पर आए कैबिनेट(Cabinet) मंत्री के निर्देश पर आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत को दौरा किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेई के बंद पड़े नये भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग से जानकारी हासिल की।

विभाग ने बताया कि बजट की कमी के कारण यह विकास कार्य अधर पूरा नहीं हो पाया है। इस पर आर.सी. पांगी ने विभाग को शेष बचे हुए कार्य के लिए कितने धन की आवश्यकता है इसके बारे में विस्तार से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि उसके आधार पर सरकार से अतिरिक्त धन के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके और इस कार्य को अगले दो माह में पूरा किया जा सके।

आर.सी. पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत के लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आर.सी. के समक्ष रखी गई समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि रेई पंचायत का खजियार(Khajjiar) गांव अभी तक सड़क सुविधा(road facility) से वंचित है।

लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की गई तो साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि इस सड़क निर्माण में जिनती भी निजी भूमि प्रयोग में लाई जाएगी उसे विभाग के नाम गिफ्ट डीड करने को वे तैयार है। ग्रामीणों की इस मांग और आश्वासन को देखते हुए लोक निर्माण मंडल पांगी(pangi) को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें : पांगी प्रशासन ने यह कड़ा फैसला लिया।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मंडल पांगी दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल पांगी, एसडीओ जलशक्ति रणजीत राणा, आचार्य केदार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेइ, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी पांगी विवेक टेस्सू, खेली देवी प्रधान ग्राम पंचायत रेइ, आशा किरण बी.डी.सी. अध्यक्ष पांगी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ने लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Notifications Powered By Aplu

Pangi News : आर.सी. पांगी ने नई उम्मीद जगाई, लोगों ने अपनी समस्याएं बताई

Update Time : 08:41:41 pm, Wednesday, 3 July 2024

Pangi News RC gave new hope : हिमाचल की जनजातीय घाटी पांगी का यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से अछूता है। आर.सी.पांगी रितिका जिंदल के समक्ष रेई के लोगों ने यह मामला उठाया।

पांगी, ( ब्यूरो ) : बीते दिनों पांगी घाटी के दौरे पर आए कैबिनेट(Cabinet) मंत्री के निर्देश पर आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत को दौरा किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेई के बंद पड़े नये भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग से जानकारी हासिल की।

विभाग ने बताया कि बजट की कमी के कारण यह विकास कार्य अधर पूरा नहीं हो पाया है। इस पर आर.सी. पांगी ने विभाग को शेष बचे हुए कार्य के लिए कितने धन की आवश्यकता है इसके बारे में विस्तार से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि उसके आधार पर सरकार से अतिरिक्त धन के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके और इस कार्य को अगले दो माह में पूरा किया जा सके।

आर.सी. पांगी रितिका जिंदल ने रेई पंचायत के लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आर.सी. के समक्ष रखी गई समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि रेई पंचायत का खजियार(Khajjiar) गांव अभी तक सड़क सुविधा(road facility) से वंचित है।

लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की गई तो साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि इस सड़क निर्माण में जिनती भी निजी भूमि प्रयोग में लाई जाएगी उसे विभाग के नाम गिफ्ट डीड करने को वे तैयार है। ग्रामीणों की इस मांग और आश्वासन को देखते हुए लोक निर्माण मंडल पांगी(pangi) को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें : पांगी प्रशासन ने यह कड़ा फैसला लिया।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मंडल पांगी दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल पांगी, एसडीओ जलशक्ति रणजीत राणा, आचार्य केदार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेइ, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी पांगी विवेक टेस्सू, खेली देवी प्रधान ग्राम पंचायत रेइ, आशा किरण बी.डी.सी. अध्यक्ष पांगी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ने लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाई।