चंबा, ( विनोद ): चंबा में नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तय समय में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए। चंबा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए DC बोले।
जारी आदेश में उपायुक्त ने कहा कि ग्राम पंचायतों को भी तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर लक्ष्य निर्धारित किया जाए । उन्होंने यह भी कहा कि तंबाकू मुक्त घोषित होने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख रुपए के नकदी इनाम का भी प्रावधान रखा गया है।
जिला में आयोजित होने वाली गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डीसी राणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि नशा प्रभावित क्षेत्रों को केंद्रित कर जागरूकता गतिविधियां को और प्रभावी बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक बोले यहां बनेगा यह संस्थान।
बैठक में अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सभी शिक्षण संस्थानों में नशे से बचने और नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित पोस्टर लगाने को भी कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी स्कूल प्रबंधन नशा संबंधी गतिविधियों पर ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें: इस मुद्दे को लेकर एकजुट हुए चंबा के लोग।