चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में ऑरेंज अर्ल्ट को देखते हुए जिला वासियों को जरूरी सूचना के माध्यम से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा द्वारा जारी जरूरी सूचना के माध्यम से जिला वासियों को रविवार व सोमवार यानी दो दिन अर्ल्ट जारी किया है। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान का हवाला दिया है।
जारी जरूरी सूचना में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार 25 व 26 जून को जिला चंबा के अलग-अलग स्थानों पर आंधी एवं बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में बारिश, हिमस्खलन और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तथा ऊपरी/ पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखे। जिला आपदा प्राधिकरण में इन दो दिनों में लोगों को कुछ एहतियात बरतने की हिदायत दी है जिस पर गौर करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: पांच वर्ष बाद सिंघम की चंबा में वापसी।
पहाड़ों पर ऐसे खराब मौसम में ट्रेकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि ऑरेंज अर्ल्ट के अनुरूप अगर भारी बारिश होती है तो ऐसे में इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए ऐसी किसी भी गतिविधि को आगामी दो दिनों में हरगिज अंजाम न दे।
ये भी पढ़ें: भटियात की लोक संस्कृति की झलक दिखाने को यह आयोजन होगा।
आंधी व बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक घरों या संरक्षित इमारतों के भीतर ही रहना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सामना करने को मजबूर न होना पड़े। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा ने जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों व ट्रैकरों एवं पैदल यात्रियों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संदर्भ में जानकारी दे ताकि जिला चंबा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।