प्रोफेसर के खाते से 49313 रुपए उड़ाए

तेलका काॅलेज में कार्यरत प्रोफेसर ऑनलाईन शापिंग का शिकार हुआ

सलूणी, 13 सितंबर (धर्मेंद्र सूर्या): ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जिला चंबा के तेलका कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गया है। प्रोफेसर ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के मामले बारे पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामले पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तेलका कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत सुरेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी ने स्टाइल वस्त्रा नामक कंपनी से शॉपिंग की थी जिसमें कम्पनी के द्वारा सामान गलत भेजा गया था। सामान को वापस करने के लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी द्वारा उन्हें एक लिंक भेजा गया।
प्रोफेसर द्वारा पुलिस में ऑनलाईन ठगी को लेकर दिया गया शिकायत पत्र।

प्रोफेसर द्वारा पुलिस में ऑनलाईन ठगी को लेकर दिया गया शिकायत पत्र।

इस लिंक को उक्त कंपनी ने फॉर्म बताकर उसे भरने के लिए कहा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद क्रमशः तीन ट्रांजैक्शन हुई। जिसमें प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार गौतम के खाते से 49313 कट गए। पैसे कट जाने के बाद जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उनका स्विच ऑफ आया।
 इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी तेलका में की गई। पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद टंडन  ने कहा है कि उनके पास शिकायत आई है इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को ठगने या फिर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने के लिए अक्सर इस प्रकार के हथकंडे अपनाएं जाते हैं।
ऐसे में  उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही खरीदारी को लेकर सतर्क रहें। इसके साथ ही ATM धारक अपना पिन नंबर व अपने OTP बारे किसी को जानकारी न दे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिग का उपयोग सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट पर ही करें। 
उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों लॉटरी निकलने के बहुत सारे मैसेज व मेल आ रही हैं। ऐसे किसी भी झांसे में न आए वरना अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- मणिमेहश की परिक्रमा करते हुए कमल कुंड के पास तीन की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *