हिमाचल के जिला चंबा के चुराह में चरस तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार किया गया है तो एक मौके से फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। फरार आरोपी की तलाश जारी।
चंबा, ( विनोद ): चुराह में चरस तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार हुआ है तो एक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ। फरार आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार सोमवार रात तीसा पुलिस ने कार्यरत मुख्य आरक्षी योगिंद्र की अगुवाई में एक पुलिस दल नकरोड़ मार्ग पर गश्त कर रहा था।
गश्त के दौरान एक कार नंबर एचपी-01सी-1759 तीसा की तरफ आई। पुलिस ने कार को रोका तो कार चालक तुरंत गाड़ी से उतरा और मौके से भाग खड़ा हुआ। इससे पहले की गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति भागने में सफल होता पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।
शंका होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखी 422 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मुरीद मोहम्मद पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव डोल डाकघर जुंगरा को गिरफ्तार किया तो फरार गाड़ी चालक की पहचान प्यारदीन पुत्र रोशन निवासी गांव कडोडी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में की।
ये भी पढ़ें: मानसून सत्र में तेलका व भलेई कॉलेज पर सवाल हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही मुरीद को मंगलवार अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। मौके से भागे आरोपी को गिरफ्तार करने को पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही भागा हुआ प्यारदिन जल्द ही सलाखों के पीछे होगी।