×
2:41 am, Friday, 4 April 2025

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Accused in police custody

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है।

नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था। 

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh Government) एवं हिरासत प्राधिकरण (detention authority) के एनडीपीएस अधिनियम सैक्शन 3 (1) पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत उक्त अधिनियम में आरोपी के विरुद्ध दर्ज कई मामलों में उसकी संलिप्तता पाए जाने पर भेजा था।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में चिट्टा के साथ दो गिरफ्तार।

इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए गृह सचिव एवं हिरासत प्राधिकरण हि.प्र. सरकार द्वारा आरोपी को नजरबंद रखने हेतु पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत आदेश जारी किए हैं। बता दें कि प्रदेश का यह दूसरा मामला है, जिसमें सक्षम प्राधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति के विरुद्ध निरुद्ध रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : पंजाब से चिट्टा की खेप लेकर चंबा आए, पुलिस ने धर लिया।

इससे पूर्व पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल, निवासी गांव बासा, डाकघर राजा का बाग, तहसील नूरपुर के विरुद्ध भी भेजे गए एसपी नूरपुर के प्रस्ताव पर पुनीत महाजन को निरुद्ध करने के आदेश जारी हुए थे। एसपी(SP) ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रभावी कार्रवाई हेतु कुछ अन्य मामलों में भी उक्त अधिनियम लागू करने के प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजे गए हैं। अब आरोपी को एक वर्ष के लिए जेल में नजरबंद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : भल भर में बैंक खातें जीरों हो गए।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Kangra News : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला दर्ज

Update Time : 09:54:41 am, Sunday, 24 March 2024

Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है।

नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था। 

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh Government) एवं हिरासत प्राधिकरण (detention authority) के एनडीपीएस अधिनियम सैक्शन 3 (1) पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत उक्त अधिनियम में आरोपी के विरुद्ध दर्ज कई मामलों में उसकी संलिप्तता पाए जाने पर भेजा था।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में चिट्टा के साथ दो गिरफ्तार।

इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए गृह सचिव एवं हिरासत प्राधिकरण हि.प्र. सरकार द्वारा आरोपी को नजरबंद रखने हेतु पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत आदेश जारी किए हैं। बता दें कि प्रदेश का यह दूसरा मामला है, जिसमें सक्षम प्राधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति के विरुद्ध निरुद्ध रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : पंजाब से चिट्टा की खेप लेकर चंबा आए, पुलिस ने धर लिया।

इससे पूर्व पुनीत महाजन पुत्र तरसेम लाल, निवासी गांव बासा, डाकघर राजा का बाग, तहसील नूरपुर के विरुद्ध भी भेजे गए एसपी नूरपुर के प्रस्ताव पर पुनीत महाजन को निरुद्ध करने के आदेश जारी हुए थे। एसपी(SP) ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रभावी कार्रवाई हेतु कुछ अन्य मामलों में भी उक्त अधिनियम लागू करने के प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजे गए हैं। अब आरोपी को एक वर्ष के लिए जेल में नजरबंद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : भल भर में बैंक खातें जीरों हो गए।