5 हजार NPS कर्मचारी इस दिन धर्मशाला जुटेंगे

nps कर्मचारी का यह काफिला चंबा से धर्मशाला को 4 हजार गाड़ियों में निकलेगा

चंबा, (रेखा शर्मा): 5 हजार nps कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धर्मशाला में जुटेंगे। वहां यह आयोजित होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान रैली निकालेंगे और मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इस प्रयास में भी अगर इस कर्मचारी वर्ग को सफलता नहीं मिली तो बजट सत्र के दौरान यह कर्मचारी वर्ग अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठ जाएगा।
बुधवार शाम को जिला मुख्यालय में एनपीएस कर्मचारी संघ जिला चंबा की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने बात कही। उन्होंने बताया कि बुधवार को आयोजित हुई जिलास्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 11 दिसंबर को जिला चंबा के 15 शिक्षा खंडों से 5 हजार एनपीएस कर्मचारी धर्मशाला का रुख करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला चंबा से उस रोज सुबह साढ़े 5 बजे चार हजार चौपहिया वाहनों का काफिला धर्मशाला को निकलेगा और उसी रोज वहां पहुंच कर अपनी एकलौती पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रैली निकालेगा। उन्होंने बताया कि यह कर्मचारी वर्ग शुरू से ही सरकार से महज एक ही मांग करता आ रहा है और वह मांग सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली की है।

उन्होंने कहा कि जब सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है तब तक यह कर्मचारी वर्ग अपने वर्तमान व भविष्य को लेकर चिंतित रहेगा और असुरक्षित महसूस करता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी प्रदेश सरकार से यह उम्मीद रखता है कि वह अपने लाखों एनपीएस कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करेगा लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक रूख देखने को नहीं मिला है।
यही वजह है कि इस वर्ग को अपना अधिकार को पाने के लिए यह रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर को एक बार फिर से यह वर्ग सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने का प्रयास करेगा और इसे भी सरकार ने अनसुना कर दिया तो बजट सत्र के दौरान आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें………………
.  देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गई पांच दुकानें।
.  मालवाहक वाहन नाले में गिरा दो की मौत 29 घायल।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *